भोपाल।मध्यप्रदेश के अधिकतर नगरीय निकायों का कार्यकाल अगले महीने ही खत्म हो जाएगा. जिसके चलते कांग्रेस अभी से निकाय चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश सरकार जल्द ही नगरीय निकायों में परिषदों को भंग कर प्रशासकों की नियुक्ति कर सकती है.
सभी नगर निकायों को भंग कर सकती है सरकार प्रदेश के 16 नगर निगमों, 318 नगरीय निकायों का कार्यकाल जनवरी-फरवरी 2020 में समाप्त हो रहा है. फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की कोई तैयारी नहीं कर रहा है. इन परिस्थितियों में माना जा रहा है कि कमलनाथ सरकार नगरीय निकाय में पुरानी परिषदों को भंग कर प्रशासकों की नियुक्ति करने जा रही है.
निकायों का कार्यकाल भी बढ़ा सकती है सरकार
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तो ये थी कि पुरानी परिषदों का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन सरकार की तैयारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जनवरी और फरवरी माह में जिन नगरीय निकायों की परिषदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उनकी परिषदों को भंग कर प्रशासक की नियुक्ति कर दी जाएगी. परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के एक हफ्ते पहले परिषद भंग करने की अधिसूचना जारी की जा सकती है.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि ज्यादातर नगरीय निकायों में अभी कार्यकाल समाप्त हो रहा है, राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की है, ऐसी स्थिति में ये जरूरी हो जाता है कि वहां आप क्या व्यवस्था कर रहे हैं और इसका निर्णय सरकार को लेना होता है. सरकार वहां निर्णय लेगी कि नगरीय निकायों में क्या व्यवस्था बनानी है. सामान्य तौर पर परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन के आदेश पर प्रशासक नगरीय निकायों की व्यवस्था संभालते हैं.
इन सारी कवायदों के पीछे ये माना जा रहा है कि प्रदेश के 16 नगर निगमों में बीजेपी का कब्जा है. इसके अलावा ज्यादातर नगर पालिका और नगर परिषद में भी बीजेपी का कब्जा है. प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद कांग्रेस नगरीय निकायों में भाजपा की कब्जे को खत्म करने की कोशिश कर रही है.