भोपाल।सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का किस तरह से दुरुपयोग हो रहा है इसका एक उदाहरण भोपाल के पशु चिकित्सालय में देखने को मिली. दरअसल, यहां एक बीपीएल कार्ड धारी युवक अपने डॉगी का इलाज कराने पहुंचा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस डॉगी की कीमत करीब 60 हजार की होती है. (Costly Animals Treatment on BPL Card)
मंहगे डॉगी का इलाज कराने पहुंचे बीपीएल कार्ड धारक:राजधानी भोपाल के जिला पशु चिकित्सालय (bhopal Veterinary hospital) में विदेशी नस्ल के कुते जिसने ग्रेटडेन सेडबर्नाड और तिबेतियन डॉग के साथ-साथ महंगी नस्ल की परशियन बिल्लियों का इलाज भी बी पी एल कार्ड से कराया जा रहा है. राज्य पशु चिकित्सालय अस्पताल में नियमों से बंधे डॉक्टर और स्टाफ इनके इलाज के लिए मना नहीं कर सकते. अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरवरी और मार्च के महीने में कुल 84 जानवरों का इलाज बीपीएल कार्ड के माध्यम से किया गया है, हालांकि अस्पताल में इनके इलाज का रेट चार्ट लगा हुआ है और बीपीएल कार्ड धारकों के जानवरों का इलाज का पंजीयन निशुल्क है. इसके अलावा भी उन्हें एपीएल के मुकाबले इलाज में 50% से भी ज्यादा की राहत मिल जाती है जिसके चलते 40 से 80 हजार रुपये में मिलने वाले विदेशी नस्ल के कुत्तों के इलाज के लिए भी लोग बीपीएल कार्ड लेकर आ जाते हैं.