भोपाल।आदिवासी क्षेत्रों में संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने आरक्षित वर्ग के पैरामेडिकल कोर्स के लिए जारी होने वाली स्काॅलरशिप में भ्रष्टाचार को लेकर विभागीय मंत्री पर आरोप लगाया. मामले में कार्रवाई न कराने को लेकर सवाल किया कि आखिर विभागीय मंत्री मीना सिंह की क्या रूचि है. उधर कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले ने भी बैगा जनजाति के लिए संचालित योजनाओं को लाभ गैर आदिवासी को दिए जाने का मुद्दा उठाया. मंत्री के जवाब से असंतुष्ठ कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाॅक आउट किया.
गैर आदिवासियों को पहुंचाया जा रहा लाभ
कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने प्रश्नकाल के दौरान आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा आरक्षित वर्ग के पैरामेडिकल कोर्स की स्काॅलरशिप में अनियमितता को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने सवाल किया कि मामले में स्काॅलरशिप में फर्जीवाड़े के बाद वसूली के नोटिस जारी किए गए. हाईकोर्ट ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्रवाई न कराने में आखिर मंत्री की क्यों रूचि है. इस गड़बड़ी में कई बड़े लोग शामिल हैं.