मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोलार में जमीन की हेराफेरी का आरोप, बिल्डर पर FIR दर्ज कराएंगे दिग्विजय सिंह - भोपाल न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि उनके शासन काल में राजधानी के कोलार इलाके में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन में हेराफेरी की गई है.

Former Chief Minister Digvijay Singh
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

By

Published : Sep 2, 2020, 7:41 AM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कोलार इलाके में शासकीय जमीन की हेराफेरी का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि 'बीजेपी के 15 सालों के शासन काल में कोलार में बहुत बड़े पैमाने पर शासकीय जमीनों की हेराफेरी हुई है. उसकी कहानी भी उजागर करना है. रिसर्च कर रहा हूं.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि 31 अगस्त को भोपाल में कोलार क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण कलियासोत बांध के सभी 12 गेट अचानक खोलने से दामखेड़ा के गरीब लोगों की बस्ती में पानी भरने से भारी नुकसान हुआ. एक बिल्डर की बनाई हुई दीवार गिरने से एक गरीब की मौत हो गई. 24 जून को वही दीवार एक और जगह से गिरने से एक और मकान की क्षति हुई थी और उसका स्कूटर भी टूट गया था. लेकिन प्रशासन भाजपा के दबाव में चुप है. उसे आज तक कोई मुआवजा नहीं मिला. बिल्डर के खिलाफ पुलिस में FIR करानी थी, वो भी नहीं की गई.

दिग्विजय सिंह का आरोप है कि दीवार का निर्माण इतना घटिया है कि बिल्डर द्वारा बनाई हुई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग भी खतरे में है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वो बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज कराने 3 सितंबर को कोलार थाने जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details