भोपाल। चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनिया भर में तांडव मचा रहा है. भारत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मध्यप्रदेश भारत का 6वां ऐसा राज्य है, जहां संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. मध्यप्रदेश में अभी तक 4790 मरीज संक्रमित हैं, जबकि 243 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4790, अबतक 243 की मौत
मध्यप्रदेश भारत का 6वां ऐसा राज्य है, जहां संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. मध्यप्रदेश में अभी तक 4790 मरीज संक्रमित मिले हैं, जबकि 243 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में शनिवार को 195 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर करीब 4790 के करीब पहुंच गया है. हालांकि, 2315 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में मिले हैं. इंदौर जिले में 2378 मरीज पॉजिटिव हैं और 99 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके चलते इंदौर प्रदेश का पहला हॉटस्पॉट बन गया है.
राजधानी भोपाल दूसरे नंबर का हॉटस्पॉट है, जहां 954 मरीज पॉजिटिव हैं और 35 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि 525 मरीज ठीक हो चुके हैं. तीसरे नंबर पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में संक्रमितों की संख्या 296 पहुंच गई है. जहां 47 मरीजों की मौत हो चुकी है और 146 रिकवर हो चुके हैं. प्रदेश में चौथे नंबर पर जबलपुर और पांचवे नंबर पर बुरहानपुर है.