भोपाल।कोरोना की वैक्सीन के दो डोज लगवाना काफी नहीं है, अब तीसरा डोज भी आपको लगवाना पड़ेगा. यह खबर आपको हैरान कर सकती है, लेकिन यह सच है.मध्य प्रदेश करोना नियंत्रण राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य एसपी दुबे का दावा है कि दो टीके करोना से लड़ने के लिए पर्याप्त नहीं है. लोगों को बूस्टर के रूप में तीसरा डोज अब जल्द ही लगवाना होगा. राज्य सरकार भी इसके लिए तैयारियां कर रही है. दुबे का कहना है कि जैसे ही दो डोज होंगे, तीसरे डोज की जरूरत सभी को पड़ेगी. उनका दावा है कि करोना का वायरस अपना वेरिएंट बदल रहा है इसलिए बूस्टर डोज बेहद जरूरी है. एसपी दुबे से बात की संवाददाता आदर्श चौरसिया ने..
ICMR की रिपोर्ट में सामने आई यह बात
दरअसल आईसीएमआर की रिपोर्ट के बाद अब यह बातें सामने आ रही हैं की कोरोना के टीके के दो डोज हर व्यक्ति के लिए काफी नहीं है, इसके बाद भी कई लोगों के पॉजिटिव होने की संभावना है. ऐसे में मध्य प्रदेश करोना नियंत्रण के लिए बनी राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य सत्य प्रकाश दुबे ने भी इस बात की पुष्टि की है. दुबे के अनुसार कोरोना की वैक्सीन के दो टीके अब काफी नहीं हैं. उनका कहना है कि कई रिपोर्ट्स और इजराइल में भी देखा गया है कि यह दोनों डोज उसके बाद पूर्ण वैक्सीनेशन देश हो गया था, लेकिन उसके बाद तीसरे डोज की जरूरत पड़ी. ऐसे में यह स्थिति भारत के साथ मध्य प्रदेश में भी हो सकती है और आने वाले दिनों में लोगों को तीसरा डोज लगवाना ही पड़ेगा.