भोपाल । कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है. मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 14 पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं. भोपाल में ही 7 पॉज़िटिव केस आए हैं जिनमें ब्रिटेन और कनाडा से लौटे 2 लोग भी शामिल हैं. इंदौर में 6 और बैतूल में भी एक व्यक्ति कोविड पॉज़िटिव मिला है.कोरोना के मामले बढ़ने और ओमीक्रॉन वेरिएंट के पैर पसारने के बाद आम लोगों में डर बढ़ता जा रहा है. 4 दिसंबर को एक व्यक्ति यूके और दूसरा कनाडा से लौटा था जबकि तीसरा व्यक्ति जर्मनी से आया था. इनके सैम्पल्स जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेजे गए हैं. ओमीक्रॉन की आशंका के बीच विदेश से आने वाले लोगों की मध्यप्रदेश में ट्रैकिंग और ट्रेसिंग तेज़ कर दी गई है.मध्यप्रदेश में ओमीक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए CM शिवराज सिंह चौहान ने पूरी कैबिनेट को उतार दिया है. कितना घातक है ओमीक्रॉन वेरिएंट?, क्यो ओमीक्रॉन वेरिएंट के चलते देश में तीसरी लहर की आशंका है?, ओमीक्रॉन वेरिएंट से निपटने के उपाय क्या हैं? ऐसे बहुत से सवाल हैं जो आम लोगों के मन में उठ रहे हैं. ओमीक्रॉन को लेकर अलग अलग थ्योरी भी दी जा रही हैं, सच क्या है आइए जानते हैं.
कितना घातक है ओमीक्रॉन वेरिएंट? (Dangerous Omicron)
दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट ओमीक्रॉन ने दुनिया के माथे पर बल पैदा कर दिया है. देश में ओमीक्रॉन के अब तक 20 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं.ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण की रफ्तार डेल्टा वेरिएंट से कहीं ज़्यादा तेज़ है.वैज्ञानिक इसकी वजह तेज़ म्यूटेशन(Mutation) यानी अपनी संरचना या व्यवहार को बदलना बताते हैं. हालांकि ओमीक्रॉन से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन इसकी तीव्रता को लेकर रिसर्च जारी है. हालांकि कमज़ोर इम्युनिटी वालों के लिए इसे खतरनाक माना जा रहा है.
ओमीक्रॉन ला सकता है तीसरी लहर? (Omicron third wave)
कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओमीक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण को तेज़ी से फैलाने की क्षमता के चलते तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं.IIT कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल (IIT Prof Manindra Agrawal) के मुताबिक ओमीक्रॉन वेरिएंट के चलते भारत में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत जनवरी में होगी और फरवरी में ये पीक पर पहुंचेगी. इस दौरान देश में रोज़ाना एक से डेढ़ लाख लोग संक्रमित होंगे.
कितनी खतरनाक होगी कोरोना की तीसरी लहर? (Deadly third wave)
प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल के मुताबिक भारत में तीसरी लहर तो आएगी लेकिन इसका संक्रमण mild यानी साधारण होगा इसलिए ओमीक्रॉन को लेकर घबराने की ज़रूरत नहीं है. जिन लोगों को एक बार कोरोना हो चुका है उनके अंदर एक अच्छी नेचुरल इम्यूनिटी विकसित हो चुकी है. ऐसे लोगों को कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट से खतरा नहीं है. प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट की वजह से आने वाली कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह खतरनाक नहीं होगी.
क्या हैं ओमीक्रॉन वेरिएंट के लक्षण?
दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ.एंजेलिक कोएत्जी ने ओमीक्रॉन के लक्षणों के बारे में बताया है. डॉ कोएत्ज़ी के मुताबिक ओमीक्रॉन के लक्षणों में
1.ज़रूरत से ज्यादा थकान
2.मांसपेशियों में हल्का दर्द