भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए हैं (Corona Restrictions Removed). मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है (Decision Taken By Mp Government). सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल-मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन भी पूर्ण क्षमता से कराए जा सकेंगे. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी होगा. मुख्यमंत्री ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
कोरोना वैक्सीन का डबल डोज जरूरी
मंत्रालय में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में भले ही सारी छूट दे दी गई हों, लेकिन इसमें कोरोना वैक्सीनेशन से संबंधित सभी नियम लागू रहेंगे. हॉस्टल में 18 साल से ऊपर के छात्र-छात्राओं और सभी स्टाफ को कोरोना के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य होगा. सिनेमा हॉल स्टाफ को भी वैक्सीन के दोनों डोज लगना जरूरी है, वहीं दर्शकों को कम से कम एक डोज लगना अनिवार्य होगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी होगा.
दिसंबर तक पूर्ण टीकाकरण! विशेष वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत, मंत्री ने गुलाब से किया स्वागत
कांग्रेस ने फैसले पर उठाए सवाल
एमपी में कोरोना को लेकर सारे प्रतिबंध हटाने के बाद अब कांग्रेस ने इसका विरोध किया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक ट्वीट पोस्ट किया है. जिसके जरिए वह बीजेपी पर तमाम आरोप लगा रहे हैं. ट्विटर पर कमलनाथ ने लिखा, 'शिवराज सरकार ने जल्दबाजी में निर्णय लिया है. ऐसे समय जब देश में 1,28,455 एक्टिव केस हैं, पिछले 24 घंटे में देश में 10 हजार से अधिक केस सामने आए हैं, तीसरी लहर को लेकर विश्व में आशंका व्यक्त की जा रही है, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अभी तक वैक्सीन लगी नहीं हैं, कई पात्र लोगों का अभी तक वैक्सीनेशन होना बाकी है, तब यह निर्णय लिया गया है'.
नरेंद्र सलूजा, कांग्रेस प्रवक्ता
MP में टीकाकरण की स्थिति
मध्यप्रदेश में अभी तक 7 करोड़ 20 लाख लोगों को कोविड का टीका लग चुका है. जिसमें से 5 करोड़ लोगों को पहला और 2 करोड़ 60 लाख लोगों को दूसरा टीका लगा है. कुल 18 साल से अधिक उम्र की संख्या मध्यप्रदेश में लगभग 5.50 करोड़ हैं. ऐसे में दोनों डोज मिलाकर कुल 11 करोड़ डोज लगना है, लेकिन सेकंड डोज में पिछड़ रहे प्रदेश को अब दिसंबर तक ये टारगेट पूरा करना है. जिसमें बचे हुए 3 करोड़ लोगों को दूसरा डोज लगाना बाकी है.