भोपाल।मध्यप्रदेश में 12 करोड़ 15 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. ऐसे में अब तीसरे डोज के लिए भी प्रदेश सरकार ने लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा तीसरा और प्रिकॉशन डोज लोगों को लगे, क्योंकि वैक्सीन ही कोविड से बचने का एकमात्र उपाय है. भोपाल के पीएचयू के पुलिस स्वास्थ्य केंद्र में शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान के शुभारंभ अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि कोविड खतरा अभी गया नहीं है. लोगों को जागरूक रहने की अभी भी जरूरत है.इसके बचाव के लिए सिर्फ वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है. सीएम ने लोगों से भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा इस तीसरे डोज को लगवाएं, क्योंकि इसके लगने से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं.
वैक्सीनेशन का लक्ष्य :मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो इस अभियान की शुरुआत पूरे देश में 15 जुलाई से हो गई है, लेकिन इस की औपचारिक शुरुआत मध्यप्रदेश में 21 जुलाई से की जा रही है. क्योंकि आचार संहिता लगी हुई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि प्रदेश में 5.50 करोड़ लोगों को यह तीसरा और प्रिकॉशन डोज लगना है और इसके लिए सरकार लोगों से भी आग्रह कर रही है. वहीं, एनएचएम के डायरेक्टर और मध्य प्रदेश के वैक्सीनेशन प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 4 करोड़ 33 लाख लोगों को दूसरा डोज लग चुका है. इन लोगों को ही तीसरा डोज लगाने का लक्ष्य है.
MP में कोरोना से जंग के लिए सरकार की थ्री स्टेप प्लानिंग, विश्वास सारंग बोले-24 घण्टों में 80 हजार टेस्ट किए
Maha Vaccination Campaign MP : Corona प्रिकॉशन वैक्सीनेशन का महाअभियान चलेगा, CM ने घोषित की तारीखें - प्रिकॉशन वैक्सीनेशन का महाअभियान
मध्यप्रदेश में एक बार फिर से महावैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा. जिसमें 18 से 59 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन अभियान के अनौपचारिक शुभारंभ अवसर पर कही. सीएम ने महाअभियान की तारीखें घोषित की. (Corona Precaution Vaccination campaign) (CM announces dates Vaccination campaign)
इन तारीखों को चलेगा :मध्यप्रदेश में एक बार फिर तीसरे डोज को लेकर महा वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जाएगा. इसकी तारीखों का भी ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कर दिया है. 27 जुलाई को यह महावैक्सीनेशन अभियान होगा. इसके बाद 3, 17 और 31 अगस्त को भी महाअभियान होगा. जबकि सितंबर में 14 और 28 सितंबर महावैक्सीनेशन अभियान के लिए दिन रखे गए हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 93% लोग अभी तक वैक्सीनेट हो चुके हैं. (Corona Precaution Vaccination campaign) (CM announces dates Vaccination campaign)