मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोविड वार्ड में कोरोना योद्धाओं और संक्रमितों ने ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस - corona positive

देश भर में भले ही आजादी का जश्न पहले जैसा नहीं मनाया जा सका, लेकिन आज के दिन लोगों के जोश, जुनून और राष्ट्र के प्रति प्रेम और सम्मान में कोई कमी नहीं देखी गई.

corona warrior celebrated independence day
कोविड अस्पताल में राष्ट्रभक्ति

By

Published : Aug 15, 2020, 5:35 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस ने जहां दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है, सभी अपनी-अपनी तरह से एक जंग इस वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं, इसमें सबसे प्रमुख हैं कोरोना योद्धा और कोरोना संक्रमित, जिन्होंने मिलकर एकसाथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अधिग्रहित एलएन मेडिकल कॉलेज एंड जेके हॉस्पिटल से एक वीडियो सामने आया है, जो देशभक्ति से ओतप्रोत कर देने वाला है.

कोविड अस्पताल में राष्ट्रभक्ति

राजधानी भोपाल के अस्पताल से जारी इस वीडियो में जेके हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी वहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस जज्बे, खुशी और उमंग से मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोविड वार्ड में सभी उम्र के मरीजों ने अपने-अपने बेड के पास खड़े होकर तिरंगा हाथ में लिए हुए राष्ट्रगान का सम्मान किया.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रगान के बाद मरीजों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ के प्रति अपने विचार व्यक्त किये, हॉस्पिटल की सुविधाओं की तारीफ करते हुए मरीजों ने कहा कि यहां के डॉक्टर, नर्स एवं स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन अच्छे ढंग से कर रहे हैं.

इस दौरान वहां मौजूद डॉक्टर मरीजों को जल्द ठीक होने का साहस देते हुए बोले कि इस बार कोरोना महामारी एक चुनौती बनी हुई है, इस संकट से भी सभी मिलजुल कर जल्द निजात पाएंगे. सभी पेशेंट को जल्द से जल्द ठीक होने के लिए शुभकामनायें दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details