मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना महामारी ने फीका किया त्योहार, घरों में विराजे विघ्नहर्ता

कोरोना महामारी की वजह से गणपति का त्योहार इस साल फीका नजर आ रहा है. सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर भगवान गणेश की स्थापना नहीं की गई. श्रद्धालुओं ने अपने घरों में छोटी मूर्तियां स्थापित की हैं

GANESH CHATURTHI 2020
गणेश चतुर्थी 2020

By

Published : Aug 22, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 9:37 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सार्वजनिक पंडालों में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना नहीं हो पायी है. श्रद्धालु अपने घरों में भगवान गणेश की छोटी मूर्तियों की स्थापना की है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इस बार बाजारों में 2 फीट से बड़ी साइज की प्रतिमाएं नहीं मिल रही हैं.

मंदसौर में प्रशासन के आदेश के बाद साल भर से गणेश प्रतिमाएं बनाने वाले कारीगरों द्वारा बनाई गई तमाम बड़ी प्रतिमाएं बेकार हो गई है. तमाम कारीगर अब 2 फीट से छोटे आकार की मूर्तियां ही बाजारों में बेच रहे हैं. इस साल बड़ी प्रतिमाओं के निर्माण में हुई भारी लागत से उन्हें इस कारोबार में घाटा हो गया है. प्रशासन की गाइड लाइन के मुताबिक जिले में सार्वजनिक स्थानों में गणेश प्रतिमा की स्थापना नहीं की गई. श्रद्धालउ अपने घरों में छोटी प्रतिमा की स्थापना कर रहे हैं.

मंदसौर में मूर्तिकारों को नुकसान

पांढुर्णा में स्थित प्राचीन गणेश मठ

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में स्थित प्राचीन गणेश मठ का खास महत्व है. प्राचीन मठ पर 973 साल से गणपति बप्पा विराजमान हो रहे हैं. इस प्राचीन मठ के विघ्नहर्ता को पांढुर्णा के राजा का भी दर्जा दिया गया है, लेकिन कोरोना महामरी की वजह से इस साल शासन द्वारा जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखकर प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

श्रद्धालु इस साल पास में जाकर गणपति बप्पा के दर्शन नहीं कर पाएंगे. गणपति बाप्पा के दर्शन 100 गज की दूर से करने होंगे. इस साल यहां पर किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. प्राचीन मठ में विराजमान होने वाले गणपति बप्पा की खासियत है कि उनका रंग, रूप और मूर्ति की ऊंचाई कभी नहीं बदला. सदियों से ये एक समान रहा है. गणपति उत्सव में हर साल इस प्राचीन मठ में आस्था का मेला लगता है.

प्राचीन मठ में 16 मठाधिपतियो की समाधि मौजूद है. उनकी प्रतिमाएं आज भी इस मठ में दिखाई देती हैं. वर्तमान में इस मठ का संचालन 17 वें मठाधिपति के रूप में वीररुद्र मुनि शिवाचार्य महाराज कर रहे हैं. लेकिन इस मठ की दुर्दशा बनी हुई है. प्राचीन मठ पूरी तरह जर्जर होकर सदियों पुरानी इमारत और उसकी लकड़ी सड़ने लगी है. लोगों मान्यता है कि बप्पा की पूजा अर्चना से मनोकामना पूरी होती है. गणेश उत्सव के अंतिम दिन गणपति बाप्पा की प्रतिमा को मठ में बनाये जा रहे जल कुंड में विसर्जित किया जाएगा. प्राचीन मठ में पहली बार 100 गज की दूरी से श्रद्धालु दर्शन करेंगे.

सात सौ साल पुराना सिद्धि विनायक मंदिर

खरगोन की जीवन दायिनी कुन्दा नदी के किनारे स्थित सात सौ साल पुराने सिद्धि विनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी की वजह से सीमित श्रद्धालु ही पहुंचे हैं और त्योहार की रौनक फीकी नजर आ रही है.

सात सौ साल पुराना सिद्धि विनायक मंदिर

उमरिया में गाइड लाइन का पालन

उमरिया में मंगलकर्ता विघ्नहर्ता भगवान गणपति की स्थापना लोग आज घरों में करेंगे. कोरोना काल के दौरान जारी गाइड लाइन के अनुसार इस साल मूर्तिकारों ने गणपति की छोटी मूर्तियां बनाई है. जो भव्य और आकर्षक है. इस साल जिले में कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक रूप से मूर्तियां स्थापित नही होंगी.

श्री इच्छापूर्ण गणेश मंदिर

शिवपुरी में कोरोना महामारी की वजह से गणेश गणेश चतुर्थी का पर्व फीका है. कोरोना महामारी की वजह से इस बार एक फीट से कम की मूर्तियां बनाई गई हैं. लिहाजा मूर्तिकारों को काफी नुकसान पहुंचा है. शिवपुरी जिले से 35 किलोमीटर दूर पोहरी किले के समीप कांच के श्री इच्छापूर्ण गणेश मंदिर की अलौकिक छटा देखते ही बनती है. करीब 250 साल पहले सिंधिया राजवंश ने इस मंदिर का निर्माण कराया था. उनकी बेटी बालाबाई शितोले ने पूना महाराष्ट्र से गणेश प्रतिमा लाकर यहां प्रतिष्ठा कराई थी.

इच्छापूर्ण गणेश मंदिर की खासियत है कि यहां आने वाले भक्त नारियल पर कलावा बांधकर रखने के पहले अपने मन की इच्छा गणेश जी के समक्ष मन ही मन कहते हैं और उनकी मनोकामना पूरी भी होती है. इस साल कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर प्रबंधन द्वारा भी शासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

दमोह में गणपति की छोटी मूर्तियां

प्रशासन ने जब्त की मूर्तियां

नगरपालिका, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमों ने दमोह के हटा के बजरिया इलाके में गणेश प्रतिमाओं के विक्रताओं के यंहा मूर्तियों की जांच की इस दौरान करीब आधा दर्जन दुकानदारों के पास से कुल 169 गणेश प्रतिमाएं पीओपी की मिली जिन्हें अमले द्वारा जब्त कर ट्रैक्टरट्राली से नगरपालिका कार्यालय लाया गया.

Last Updated : Aug 22, 2020, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details