मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CM ने माना MP में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, पिछले दिनों में 4 गुना तेजी से बढ़े केस, इंदौर, भोपाल बने हॉटस्पॉट - must follow corona protocol in new year celebration

कोरोना के बढ़ते मामलों का ट्रेंड भी इस बात के संकेत दे रहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के केस तेजी (corona cases increase fast in mp) से बढ़ रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मान चुके हैं कि (must follow corona protocol) एमपी में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो रोजाना मिलने वाली पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 के आसपास पहुंच चुकी है. जो बीते 1 हफ्ते में 4 गुना तेजी से बढ़ी है.

corona cases increase fast in mp
मध्य प्रदेश में पिछले दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना केस

By

Published : Dec 31, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:50 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है. प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या तेजी से(corona cases increase fast in mp) बढ़ रही है. इंदौर शहर एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं. जबकि राजधानी भोपाल में 26 नए मरीज मिले हैं. खास बात यह है कि जिस तरह से कोरोना के बढ़ते मामलों का ट्रेंड है वो काफी डरा देने वाला है. एमपी में बीते 1 हफ्ते में कोरोना के केस चार गुना रफ्तार से बढ़े हैं. सीएम शिवराज सिंह ने भी माना है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. इसे देखते हुए सीएम ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का (must follow corona protocol) का सख्ती से पालन करने की अपील की है. आपात स्थिति बनने की आशंका को देखते हुए जरूरी मेडिकल एक्युपमेंट और दवाओं की 1 महीने की बैंकिंग करने कहा है. इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट्स का भी ऑडिट किया जा रहा है.

केस बढ़ने का नया ट्रेंड दे रहा खतरे के संकेत

प्रदेश सरकार अभी 60 हजार के आसपास ही टेस्टिंग करा रही है, जबकि बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में 8 दिन पहले 24 घंटे में जहां 19 केस आ रहे थे, वहीं अब यह 80 के करीब पहुंच गए हैं. यह ट्रेंड बता रहा है कि एक हफ्ते में नए केस चार गुना रफ्तार से बढ़े हैं. मौजूदा स्थिति में प्रदेश सरकार 60 हजार सैंपल टेस्टिंग करा रही है, जबकि सीएम खुद टेस्टिंग बढ़ाकर 70 हजार किए जाने के निर्देश दे चुके हैं. फिलहाल केस कम आने के पीछे कम हो रही टेस्टिंग भी बड़ी वजह मानी जा रही है, लेकिन कोरोना के हर रोज तेजी से बढ़ते मामलों का यह ट्रेंड डरा रहा है. अगर केस इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो 10 दिन बाद केसों की संख्या 300 से 400 केस रोजाना तक हो सकती है.

दिनांक पॉजिटिव केस पॉजिटिव केस पॉजिटिव केस पॉजिटिव केस पॉजिटिव केस पॉजिटिव केस पॉजिटिव केस कुल पॉजिटिव केस
31 दिसंबर इंदौर -43 भोपाल- 16 जबलपुर-4 ग्वालियर-1 दतिया-1 होशंगाबाद-1 नरसिंहपुर -1 77
30 दिसंबर इंदौर -55 भोपाल- 7 ग्वालियर -4 जबलपुर-3 खंडवा-1 नीमच-1 उज्जैन-1 72
29 दिसंबर इंदौर- 32 भोपाल - 6 जबलपुर-2 झाबुआ- 2 उज्जैन -2 ग्वालियर -1 खरगौन-नरसिंहपुर 1 48
28 दिसंबर इंदौर - 27 भोपाल 8 शहडोल 2 अलीराजपुर-2 बालाघाट -1 बैतूल-1 ग्वालियर -रतलाम -1 43
27 दिसंबर इंदौर -14 भोपाल-10 धार-2 उज्जैन- 2 ग्वालियर-1 खरगौन -1 नरसिंहपुर -1 30
26 दिसंबर इंदौर -19 भोपाल -11 उज्जैन-5 खरगौन-2 बालाघाट-1 मंदसौर-1 दतिया-सिंगरौली-1 41
25 दिसंबर इंदौर-22 भोपाल-12 उज्जैन-5 खंडवा-1 खरगौन-1 42
24 दिसंबर इंदौर-13 भोपाल-5 जबलपुर-2 झाबुआ-2 उज्जैन-2 धार-2 खरगौन-रतलाम -1 32

इंदौर फिर बन रहा हॉटस्पॉट
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में ही सामने आए थे. अब तीसरी लहर के दौरान इंदौर एक बार फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. इंदौर में 7263 सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 62 नए मरीज मिले हैं. शहर में कुल मरीजों की संख्या अब 153791 हो गई है. यहां ओमीक्रोन वेरिएंट की नौ मरीजों की भी पुष्टि हुई, हालांकि इनमें से 7 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. 2 केस अभी भी पॉजिटिव हैं. जिले में 283 एक्टिव केस भी हैं. जबकि रिकवरी रेट 98.9 फीसदी है.

भोपाल में भी बढ़ रहे मरीज
राजधानी भोपाल में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, भोपाल में पिछले 24 घंटे में 27 केस मिले हैं. भोपाल में मरीज मिलने के बाद एक बार फिर पुलिस और प्रशासन को सख्ती बरतने के संकेत दे दिए गए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग बढ़ाने और लोगों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है.

22 जिले कोविड से प्रभावित
भोपाल और इंदौर के अलावा दूसरे शहरों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शहडोल में 5 संक्रमितों पहचान हुई है. उज्जैन में 6 नए मरीज मिले हैं, इसके अलावा रतलाम में भी कोविड के 2 मरीज मिले हैं, विदिशा, छिंदवाड़ा जिले भी कोरोना का एक-एक मरीज मिला है. छिंदवाडा में नीदरलैंड से आई एक महिला ओमीक्रॉन पॉजिटिव भी मिली है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. फिलहाल प्रदेश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 407 है. प्रदेश के 22 जिले कोविड से प्रभावित हैं, लेकिन भोपाल और इंदौर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.12% हो गई है.

वैक्सीनेशन के बाद भी हुए संक्रमित
एमपी में पिछले दिनों में सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों में 54 लोग ऐसे थे जो वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके थे. जबलपुर में एक महिला दोनों डोज लगे होने के बावजूद फिर से संक्रमित हुई. उसके फेंफड़े ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे जिससे उसे वेंटीलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आम लोगों को भी कोविडगाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, क्योंकि जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details