भोपाल.कर्नाटक के कुन्नूर में (coonoor helicopter crash) सीडीएस विपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रेश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार को निधन हो गया.उनका अंतिम संस्कार भोपाल में किया जाएगा. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (group captain varun singh) का पार्थिव शरीर बेंगलुरू से भोपाल के लिए सेना के विशेष विमान से रवाना हो गया है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भोपाल में कल यानी 17 दिसंबर को बैरागढ़ मिलिट्री एरिया में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. भोपाल की इन्नर कॉलोनी में उनके पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह और परिवार रहता है.
General Bipin rawat: छोटे साले यशवर्धन ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट, मच गया बवाल
2 महीने पहले भोपाल आए थे वरुण
करीबियों के मुताबिक कैप्टन वरुण 2 महीने पहले अपने पिता के घर पर आए थे. 15 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शौर्य सम्मान प्रदान किया था. इसी को लेकर कॉलोनी में भी वरुण का सम्मान किया गया था. उनके पिता कर्नल केपी सिंह ने भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं.
राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई, परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शहीद वरुण सिंह की याद में परिवार से चर्चा कर प्रतिमा और उनके नाम पर संस्था का नामकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. शहीद वरुण सिंह को राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई. वहीं बेंगलुरु में आज भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी