भोपाल।फिल्म आदि पुरुष के ट्रेलर को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. मामले को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि, जिस तरह के दृश्य इस फिल्म में फिल्माए गए हैं, वह काफी आपत्तिजनक हैं. फिल्म कमांडो से अंग वस्तुओं को लेकर जो दृश्य फिल्माया गया है. उसमें चमड़े का प्रयोग दिखाया गया है, इसलिए फिल्म के निर्माता और निर्देशक ओम राऊत को पत्र लिखकर आपत्तिजनक दृश्य को हटाए जाने की बात कही गई है. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि, विवादित सीन्स ना हटाने पर फिल्म निर्माता पर मामला दर्ज किया जाएगा. (Adipurush Based Ramayana) (Narottam Mishra Warns Of Legal Action) (adipurush teaser video)
कानूनी कार्रवाई पर होगा विचार:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि, "आदिपुरुष का ट्रेलर मैंने देखा है. फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य है, हमारी आस्था के केंद्र बिन्दु को जिस रूप में दिखाया गया है, वह अच्छा नहीं है. इसमें हनुमानजी के वस्त्र चमड़े के दिखाए जा रहे हैं. हनुमान जी के चित्रण में अलग से ही कहा गया है कि, कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ वज्र और ध्वजा विराजे, इसमें उनके सभी वस्त्र बताए गए है. यह आस्था पर कुठाराघात है, यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य हैं. मैं फिल्म के निर्माता को पत्र लिख रहा हूं कि इस तरह के दृश्यों को हटाया जाए, यदि वे नहीं हटाते हैं तो हम कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे."