भोपाल। 'द कश्मीर फाइल्स' के फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी नई मूवी के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन दिनों सुर्खियां और विवाद दोनों से उनका नाता है. भोपाल पहुंचने पर एक पुराना इंटरव्यू विवेक अग्निहोत्री का सामने आया है जिसमें वे भोपालियों को होमोसेक्शुअल बताते हैं. अब इस पर कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. इसे भोपाल का अपमान करार दिया है.इस पर अभी तक विवेक अग्निहोत्री का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
क्या था विवादित बयान? : विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में विवादास्पद बयान दिया था. उन्होनें कहा कि 'भोपाली' शब्द का मतलब होमोसेक्शुअल होता है. उन्होंने यह बयान एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दिया है. इंटरव्यू में विवेक यहीं नहीं रुकते हैं, वे कहते हैं, 'मैं भोपाल का हूं, भोपाली नहीं. मैं भोपाल में पला-बढ़ा हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं. भोपालियों का एक अलग अंदाज होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा.' उन्होने कहा कि किसी को अगर बोलो कि ये भोपाली है, इसका सिंपल सा मतलब है कि ये होमोसेक्शुअल है. मतलब नवाबी शौक वाला. आप चाहें तो कभी किसी भोपाली से पूछ सकते हैं.'
इंटरव्यू कैसे आया सामने: दरअसल ये इंटरव्यू पुराना है. इसको सामने लाए हैं कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह. दिग्विज सिंह ने एक ट्वीट में कहा,'विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।'विवेक अग्निहोत्री पर कांग्रेस कराएगी FIR: प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह एक तरह से भोपालियों का बड़ा अपमान है. भोपाल की समूची बसाहट को उन्होंने अपमानित का किया है, भोपाल में 2500000 लोग रहते हैं. क्या 2500000 लोग होमोसेक्सुअल हैं, क्या 2500000 लोग अनैतिक अनाचार में लगे हुए हैं? यह पूरे कॉम का अपमान है, इस तरह की इजाजत किसी व्यक्ति को नहीं दी जा सकती, इसका विरोध होगा. इसको लेकर कांग्रेस दंड विधान की कार्रवाई करेगी.
विवेक अग्निहोत्री पर कांग्रेस कराएगी FIR: प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह एक तरह से भोपालियों का बड़ा अपमान है. भोपाल की समूची बसाहट को उन्होंने अपमानित का किया है, भोपाल में 2500000 लोग रहते हैं. क्या 2500000 लोग होमोसेक्सुअल हैं, क्या 2500000 लोग अनैतिक अनाचार में लगे हुए हैं? यह पूरे कॉम का अपमान है, इस तरह की इजाजत किसी व्यक्ति को नहीं दी जा सकती, इसका विरोध होगा. इसको लेकर कांग्रेस दंड विधान की कार्रवाई करेगी.
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तोड़ा रिकॉर्ड:फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की जानकारी दी है. तरण ने बताया है, 'द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, यह फिल्म सूर्यवंशी के बिजनेस को भी पार कर पैनडेमिक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. दूसरे हफ्ते फिल्म ने शुक्रवार को 19.15, शनिवार-24.80 करोड़, रविवार-26.20 करोड़, सोमवार-12.40 करोड़, मंगलवार-10.25, बुधवार-10.03, कुल-200.13 करोड़ का देशभर में बिजनेस किया है’.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान, बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ कमा सकती है फिल्म: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने फर्स्ट डे 3.55 करोड़, दूसरे दिन (12 मार्च) 8.50 करोड़ और तीसरे दिन (13 मार्च) 15.10 करोड़, चौथे दिन (14 मार्च) 15.05 करोड़ और पांचवें दिन (15 मार्च) को 18 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की पांच दिनों में कुल कमाई 60.20 करोड़ रुपये आंकी गई थी. बॉक्स ऑफिस पर अभी भी फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है. वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि देशभर में 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चर्चा तेज होने के कारण लोगों में इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ी है. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 से 350 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हो सकती है.
‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी:फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर आधारित फिल्म है. फिल्म को देखने के बाद देशभर में हल्ला है कि इस सच्चाई को अभी तक क्यों छिपाकर रखा गया था. फिल्म में बेहद मार्मिक और संवेदनशील सीन देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों की रूह कंपाने के साथ-साथ उन्हें अंदर से झकजोर रहे हैं.