भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण का विस्तार चरम पर है. जहां रोजाना करीब 100 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. शहर में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया है.
अनुविभाग स्तर पर मॉनिटरिंग समिति का गठन, कोरोना के प्रति लोगों को करेगी जागरूक - Bhopal corona update
राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए अनुविभाग स्तर पर मॉनिटरिंग समिति बनाई गई है.
इस समिति में समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अपने-अपने अनुविभाग स्तर के लिए समिति का अध्यक्ष और सीएसपी/एसडीओपी, सीईओ जनपद, अपर आयुक्त नगर निगम, सीएमओ नगर पंचायत और बीएमओ, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को समिति का सदस्य बनाया गया है.
गठित समिति शहर में फेस मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मॉनिटरिंग, विभिन्न धार्मिक-सामाजिक समूहों एवं अशासकीय संगठनों के साथ सतत रूप से आम नागरिकों को समझाइश और जन जागृति के कार्यक्रम आमजन तक पहुंचाने के लिए बैठकें कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.