भोपाल।राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक कांन्स्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल पाया है. मामला बीती देर रात का है. बता दें कि कांस्टेबल पुलिस लाइन नेहरू नगर में लाइन अटैच था और वहीं पास में एक निजी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था.
कांन्स्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, यूपी का रहने वाला था सिपाही - कांन्स्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक कांन्स्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल पाया है.
उत्तर प्रदेश का रहने वाला था कांस्टेबल
बताया जा रहा है कि कांन्स्टेबल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला था और राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मी था. 28 वर्षीय भानु प्रताप नाम के इस सिपाही ने किस कारण से आत्हत्या की इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं मामले में कमला नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और भी खुलासा हो पाएगा. परिजनों से मुलाकात कर कारणों का पता लगा लगाया जाएगा. किसी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.