मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजनीतिक दलों में नहीं कोरोना का कोई खौफ, कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां - कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन का नहीं कर रहे पालन

मध्य प्रदेश में कोरोना के लिए हर जगह कई सारी पाबंदियां लगाई जा रही हैं. लेकिन राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों पर कोई रोक नहीं लग रही है. आए दिन भाजपा और कांग्रेस द्वारा कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यक्रमों का सिलसिला पिछले तीन दिनों से जारी है, जहां कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

Congress worker not follow corona guidelines
कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन का नहीं कर रहे पालन

By

Published : Jan 13, 2022, 7:39 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर के चलते बढ़ते संक्रमण के बावजूद राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों पर कोई रोक नहीं लग रही है. जहां बीजेपी को कांग्रेस हमेशा नसीहत देते रहती है, और उन्हें हमेशा घेरती रहती है, अब कांग्रेस भी वही काम कर रही है. बीजेपी अगर कार्यक्रम आयोजन कर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाती है, तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी भी कार्यक्रम का आयोजन कर कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रही. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रमों का सिलसिला पिछले तीन दिनों से जारी है. इन सभी कार्यक्रमों में भीड़ जुट रही है, साथ ही कार्यकर्ता बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.

भोपाल में बिना मास्क के नजर आ रहे लोग

PCC में जुटी भीड़

PCC में 10 जनवरी को अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कमलनाथ शामिल हुए थे. यह कार्यक्रम राजीव गांधी सभागार में आयोजित किया गया था. जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके बाद कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेस का भी आयोजन किया था. वहीं 11 जनवरी को नेमावर से न्याययात्रा पीसीसी कार्यालय पहुंची जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ देखने को मिली थी. एक तरफ सरकार ने कोविड के चलते सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम रद्द कर दिया था, तो वहीं कांग्रेस की NSUI विंग ने पीसीसी के सामने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम किया.

कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन

कोरोना के बीच शुरू होगी लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले साल नवंबर 2021 में उत्तर प्रदेश में महिला और महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की शुरूआत की थी. इसकी सफलता को देखते हुए 14 जनवरी से प्रियंका गांधी के इस अभियान की शुरूआत मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस करेगी. इसमें भी कमलनाथ के शामिल होने की बात कही जा रही है. वहीं जब अभियान चलाए जाएंगे तो इसमें भी महिला कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं की काफी की भीड़ देखने को मिल सकती है. इसमें महिलाओं को अधिकारों के प्रति सजग किया जाएगा.

भोपाल में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

कांग्रेस नेता भी हुए संक्रमित
मध्य प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. तीसरी लहर में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4031 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 14,413 हो गई है. वहीं राजधानी भोपाल में 572 नए मरीज मिले हैं. कांग्रेस में पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ के ओएसडी आर.के मिगलानी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. आर.के मिगलानी महामारी की दूसरी लहर में भी कोरोना की चपेट में आए थे.

कांग्रेस का आरोप हम पर दर्ज हो रहे केस
पीसीसी में कार्यक्रमों के आयोजन पर कांग्रेस के महामंत्री के.के. मिश्रा का कहना है कि, हम अपने कार्यक्रमों में कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि जब सत्ताधारी दल कोरोना परोसेंगे तो कुछ नहीं, लेकिन हम विपक्ष में है तो हम पर केस दर्ज हो रहे हैं. अगर भाजपा के कार्यक्रमों में भी भीड़ रहती है तो भाजपा के लोगों पर क्यों केस दर्ज नहीं हो रहे हैं. सरकार जिस पर रोकथाम की जिम्मेदारी है वह खुद कोरोना परोस रही है, और उनपर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है.

MP Corona Update: प्रदेश में कोरोना से 6 और मौतें, 24 घंटे में 4031 नए केस, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर बच्चे नहीं होंगे शामिल

बीजेपी ने कांग्रेस को दी अपने गिरेबान में झांकने की सलाह
भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि, राजभवन में धरना प्रदर्शन कांग्रेस ने किया था जिसमें दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा और कांतिलाल भूरिया जैसे नेता शामिल हुए थे. चतुर्वेदी ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा की सरकार और संगठन के जो भी कार्यक्रम हो रहे हैं, उनमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. व्यापक पैमाने पर होने वाले कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है. अधिक भीड़ वाले कार्यक्रमों से सरकार और संगठन दोनों परहेज कर रहे हैं. कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके और फिर भाजपा की बात करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details