मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Local Body Elections 2022: कांग्रेस का बड़ा फैसला, अब वार्ड का मतदाता ही बनेगा प्रत्याशी, ये होगा फायदा

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा फैसला करते हुए कहा है कि अब वार्ड का मतदाता ही प्रत्याशी बनेगा, और दूसरे वार्ड का मतदाता प्रत्याशी नहीं बन सकेगा. इससे स्थानीय उम्मीदवार होने से प्रत्याशियों की जीतने की संभावनाएं भी ज्यादा रहेंगी. (MP Local Body Elections 2022)

MP Local Body Elections 2022
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा फैसला

By

Published : Jun 12, 2022, 5:34 PM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है, कांग्रेस ने फैसला किया है कि निकाय चुनाव में वार्ड का प्रत्याशी उसी को बनाया जाएगा जो उस वार्ड का मतदाता होगा. यानी दूसरे वार्ड का मतदाता किसी अन्य वार्ड का कांग्रेस प्रत्याशी नहीं बन सकेगा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसके निर्देश दिए हैं. (MP Local Body Elections 2022)

वार्ड का मतदाता ही बनेगा प्रत्याशी

उम्मीदवार नहीं बदल सकेंगे अपना वार्ड:मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद और नगर परिषद चुनाव को लेकर निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि "निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस प्रत्याशियों उन्हें ही बनाया जाए जो व्यक्ति जिस वार्ड में रहता हो और उसी वार्ड का मतदाता हो. किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नहीं किया जाएगा" पार्टी के इस फैसले से जहां वार्ड स्तर पर स्थानीय उम्मीदवार को मौका मिलेगा, वहीं निकाय चुनाव में दावेदारों की संख्या भी सीमित होगी. कांग्रेस पदाधिकारियों का मानना है कि "पार्टी के इस फैसले से दावेदारों के चयन की मशक्कत कम होगी, वहीं स्थानीय उम्मीदवार होने से उसके जीतने की संभावनाएं भी ज्यादा रहेंगी."

MP Local Body Elections: BJP महापौर के नामों आज लगेगी मुहर, CM शिवराज से मिले सिंधिंया, मंथन जारी

सिद्धार्थ कुशवाहा बने पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष:इसी के साथ कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग का अध्यक्ष बनाया है. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि "अखिल भारतीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग ने विधायक तरवर लोधी, वीरेंद्र हर्षाना, पवन पटेल कुर्मी, दामोदर यादव, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी को मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details