भोपाल। राम मंदिर के भूमि पूजन के एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर हनुमान चालीसा का आयोजन कर राम मंदिर निर्माण की खुशी मनाई थी. आज मंदिर के भूमि पूजन के बाद शाम को हनुमान भक्त कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दीप प्रज्वलित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. चारों ओर रोशनी की जाएगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दीप प्रज्ज्वलित कर प्रकाश पर्व मनाएंगे.
राम मंदिर की खुशी में PCC ऑफिस पर होगा दीपोत्सव, कमलनाथ जलाएंगे दीप
राममंदिर भूमि पूजन की खुशी कांग्रेस भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में भी मनाने जा रही है, इस कार्यक्रम में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल होंगे, यहां कांग्रेस कार्यालय को सजाया जा रहा है और शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा.
भाजपा द्वारा कांग्रेस के राम मंदिर निर्माण पर होने वाले आयोजन पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर भूपेंद्र गुप्ता कहते है कि बीेजेपी का आरोप लगाने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं किस आधार पर आरोप लगाए जारहे है, बीजेपी के दिमाग में केवल आरोपों के अलावा कुछ भी नहीं हैं, वे घबराए और बौखलाए हुए हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस की पूजा पाठ को लेकर कहा, अगर कोई व्यक्ति पूजा या धार्मिक काम करता है, तो किसी दूसरे के घर में हड़कंप क्यों मचता है, यदि कोई कांग्रेस का व्यक्ति पूजा कर रहा है, तो भाजपाइयों के पेट में क्यों दर्द हो रहा है, वह भी बढ़-चढ़कर पूजा करें.