मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

किसानों के साथ आज विस का घेराव करेगी कांग्रेस - किसानों के समर्थन में विधानसभा का घेराव

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित होने के बाद भी आज किसानों के साथ विधानसभा कूच करेगी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने इस बात की जानकारी दी है, पीसीसी चीफ कमलनाथ किसानों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

congress-will-besiege-madhya-pradesh-assembly
कमलनाथ

By

Published : Dec 28, 2020, 12:36 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 2:21 AM IST

भोपाल: किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस द्वारा बैलगाड़ी से विधानसभा तक जाने की घोषणा के बाद से ही प्रदेश के अरुण यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर भारी पुलिस बल लगा दिया गया, जिस पर अरुण यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की योजना मुझे नजर बंद करने की है, जिससे कांग्रेस किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ना कर पाए.

विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

अरुण यादव ने लागया किसानों को रोकने का आरोप

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जो अपने ट्रैक्टरों से कल के प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे थे, उन्हें भोपाल सीमा के अंदर आने नहीं दे रही है. मध्य प्रदेश की पुलिस जगह-जगह उन्हें रोककर उनके थाने में रखवाए जा रहा हैं और जबरदस्ती चालान बनाए जा रहे हैं.

'कांग्रेस के डर से स्थगित की विधानसभा'

अरुण यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को किसानों की भय से स्थगित कर दिया है. सरकार को डर सता रहा है कि किसान आंदोलन विधानसभा के हाउस में भी हो सकता है. किसान बड़ी संख्या में विधानसभा का घेराव कर सकते हैं, इसी डर से भाजपा ने विधानसभा ही स्थगित कर दी है.

मध्य प्रदेश विधानसभा

आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

किसानों के समर्थन में विधानसभा का घेराव की शुरुआत आज से होगी. अरुण यादव का कहना है, बरहाल विधानसभा को सरकार ने स्थगित कर दिया है. लेकिन कल विधानसभा का घेराव का कार्यक्रम यथावत रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. आज सुबह 9 बजे अरुण यादव अपने बंगले से ट्रैक्टर पर सवार होकर पीसीसी तक निकलेंगे, वहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

अरुण यादव के बंगले के बाहर लगी पुलिस

अरुण यादव के बंगले के बाहर पुलिस तैनाती करने पर यादव का कहना है कि सरकार ने पुलिस को आगे करते हुए बंगले के बाहर बैरिकेटिंग और पुलिस तैनात कर दी है. अरुण यादव को आंशिक रूप से नजर बंद करने की कोशिश की गई है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 2:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details