भोपाल।राजधानी भोपाल में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस का कहना है कि भोपाल में कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार ये अलार्मिंग स्टेज है. इन परिस्थितियों में भी लोगों को न तो अस्पतालों में इलाज मिल रहा है और न ही क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री ने कह दिया है कि सरकार जो कर सकती थी, वह कर चुकी है. अब जनता अपने आप को संभाले. इसलिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि भोपाल में कोरोना की बढ़ती रफ्तार चिंताजनक है, इन परिस्थितियों में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. हालात कितने बदतर हैं, इसकी एक तस्वीर मुरैना जिला अस्पताल से मिली थी. जहां बेड पर ही एक मरीज की लाश कई दिनों तक पड़ी रही. अस्पतालों में डॉ. निजी पर्चियों के आधार पर प्राइवेट प्रैक्टिस करते पकड़े जा रहे हैं. मरीजों को बिस्तर तक नहीं मिल रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बताते हैं कि हजारों बिस्तर खाली पड़े हैं, ये परिस्थितियां बहुत ही खतरनाक हैं.