भोपाल। कोरोना महामारी के कारण तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाए जाने के आसार को देखते हुए कांग्रेस ने सरकार के इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं लॉकडाउन में मध्यप्रदेश की मांग को नकारते हुए गुजरात दाल भेजे जाने की तैयारी पर भी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि, यहां लॉकडाउन की स्थिति में दाल की जरूरत है और ऐसे में गुजरात भेजा जाना उचित नहीं है. शर्मा का कहना है कि, लोगों को राशन और ई-पास उपलब्ध कराने और गर्मी के मौसम में पानी की समस्या ना हो, इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
पीसी शर्मा का कहना है कि, जिस तरह के हलात चल रहा है उस में लॉकडाउन बढ़ने के आसार बन रहे हैं. इसलिए पहले जो गरीब लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको 5 किलो की जगह 35 किलो अनाज देना चाहिए. क्योंकि लॉकडाउन को 40 दिन हो गए हैं और बढ़ने के आसार हैं.