मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गुजरात दाल भेजने के फैसले को पीसी शर्मा ने बताया गलत, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना - भोपाल न्यूज

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लॉकडाउन में मध्य प्रदेश की मांग को नकारते हुए गुजरात दाल भेजे जाने के फैसले को गलत बताया है.

PC Sharma targeted
पीसी शर्मा ने साधा निशाना

By

Published : Apr 27, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 11:43 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के कारण तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाए जाने के आसार को देखते हुए कांग्रेस ने सरकार के इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं लॉकडाउन में मध्यप्रदेश की मांग को नकारते हुए गुजरात दाल भेजे जाने की तैयारी पर भी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि, यहां लॉकडाउन की स्थिति में दाल की जरूरत है और ऐसे में गुजरात भेजा जाना उचित नहीं है. शर्मा का कहना है कि, लोगों को राशन और ई-पास उपलब्ध कराने और गर्मी के मौसम में पानी की समस्या ना हो, इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

पीसी शर्मा ने साधा निशाना

पीसी शर्मा का कहना है कि, जिस तरह के हलात चल रहा है उस में लॉकडाउन बढ़ने के आसार बन रहे हैं. इसलिए पहले जो गरीब लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको 5 किलो की जगह 35 किलो अनाज देना चाहिए. क्योंकि लॉकडाउन को 40 दिन हो गए हैं और बढ़ने के आसार हैं.

वहीं उन्होंने गुजरात दाल भेजने के फैसले पर कहा है कि, यहां के लोगों को इस वक्त दाल की जरूरत है. मैं समझता हूं कि, ऐसे समय पर बाहर दाल भेजाना उचित नहीं है.

साथ ही उन्होंने ई -पास की व्यवस्था सरल की जाने की मांग की है, क्योंकि काफी संख्या में लोगों के आवेदन रिजेक्ट हो रहे हैं. लोग कलेक्ट्रेट के चक्कर काट काट कर परेशान हैं. एक जगह से चले जाते हैं, तो दूसरे जिले में रोक दिया जाता है. इसकी व्यवस्था की जाए.

पीसी शर्मा का कहना है कि, प्रदेश के जो मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं, उनको लाने की व्यवस्था की जाए. उनको लाकर क्वारंटाइन किया जा सकता है, लेकिन पहले उनको लाने की व्यवस्था की जाए.

Last Updated : Apr 27, 2020, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details