भोपाल। चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान करीब 70 दिन बाद इंदौर के दौरे पर पहुंच रहे हैं. उनके इस दौरे पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही मांग कर रही थी कि सीएम को इंदौर के हालत का जायजा लेना चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. हालांकि सीएम ने कांग्रेस की बात नहीं मानी और अव्यवस्था के चलते आज इंदौर देश में छटवां सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मामलों का शहर बन गया है.
सीएम शिवराज के इंदौर दौरे पर कांग्रेस का तंज, 70 दिन बाद जुटा पाए दौरे का साहस
सीएम शिवराज सिंह चौहान के इंदौर दौर पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम इंदौर के दौरे को राजनीतिक न बनाए. सांवेर विधानसभा सीट से पहले वे इंदौर के हालातों का जायजा ले यह जरूरी है.
कुणाल चौधरी ने कहा की सीएम दावा कर रहे हैं कि वे इंदौर जाकर कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे और कोरोना से मरने वालों के परिजनों और कोरोना वॉरियर्स से भी मुलाकात करेंगे, लेकिन इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है और कहीं सीएम शिवराज सिंह इस दौरे को राजनैतिक दौरा न बना बैठे. उन्होंने कहा कि सीएम को 70 दिन लगे भोपाल से इंदौर जाने का साहस जुटाने में और अगर अब वो जा रहे हैं तो सभी अधिकारीयों से पूरी मुस्तैदी के साथ मीटिंग करें.
कुणाल चौधरी ने कहा कि वो आशा करते है कि सीएम हर वर्ग के अधिकारियों से मुलाकात कर इस महामारी को कैसे रोका जा सके इस पर एक रोडमेप भी तैयार करेंगे. ताकि लोग सावधान रहें. मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक मामले इंदौर से सामने आए है. जिले में अब तक 156 लोगों की मौत भी हो चुकी है.