भोपाल।सागर में पिछले दिनों हुई दलित युवक की मौत के मामले में सियासत जारी है. बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को सागर में विरोध प्रदर्शन कर कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. तो आज कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने बीजेपी पर पलटवार किया. शोभा ओझा ने कहा कि सीएम कमलनाथ पीड़ित परिवार के साथ है लेकिन बीजेपी मामले में दुष्प्रचार कर रही है.
शोभा ओझा ने कहा कि इस घटना को बीजेपी ने राजनैतिक मुद्दा बनाकर, घटना को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया है. जबकि यह बात साफ हो गई है कि सागर में हुई घटना पड़ोसी परिवारों के आपसी विवाद की दुखद परिणति है. इस घटना में जहां एक ओर सरकार और प्रशासन द्वारा सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल में डालने के साथ ही, दंडित करने की कार्रवाई शुरु हो चुकी है. जबकि मृतक युवक के परिवारजनों को 8.5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, मकान के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश भी सीएम कमनलाथ ने जारी कर दिए हैं.