भोपाल। प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे अपने एक रूठे कार्यकर्ता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब कार्यकर्ता दो टूक उनके पास आने से मना कर देता है, तो मंत्री जी बिफर जाते हैं और कहते है कि 'तुम्हें आना हो, तो आओ, हमें तुम्हारी बात नहीं सुननी है'. मंत्री गोविंद सिंह के इस ऑडियो पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि, चुनी हुई सरकार को गिराने और जनादेश बेचने का महापाप करने वालों को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने कार्यकर्ताओं को मनाने में लगे हैं. वायरल ऑडियो में भी परिवहन मंत्री अपने एक कार्यकर्ता को मिलने के लिए बुला रहे हैं और समझाइश दे रहे हैं, कि तुम घर पर आओ तुम्हारी हर समस्या का हल होगा. लेकिन कार्यकर्ता मंत्री की बात मनाने को तैयार नहीं है.