मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अभी तो बीजेपी के दो विधायक ही हमारे पास आए हैं, लिस्ट लंबी है - कांग्रेस

बीजेपी के दो विधायकों के कांग्रेस में जाने के बाद मध्यप्रदेश की सियासत उबाल पर है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने जो खेल शुरू किया है. उसे खत्म बीजेपी करेगी. बीजेपी के इसी बयान पर कांग्रेस ने भी पटलवार किया कांग्रेस ने कहा बीजेपी के केवल दो विधायक ही हमारे पास आए है लेकिन फेहरिस्त लंबी है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस

By

Published : Jul 29, 2019, 9:21 PM IST

भोपाल। बीजेपी के दो विधायकों के कांग्रेस में जाने के बाद से ही मध्यप्रदेश की सियासत गर्माई हुई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में वार-पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि खेल कांग्रेस ने शुरु किया है खत्म हम करेंगे. बीजेपी नेताओं के इन्ही बयानों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि अभी तो बीजेपी के केवल दो विधायक ही हमारे पास आए है लेकिन फेहरिस्त लंबी है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है सीएम कमलनाथ की कार्यशैली से प्रभावित होकर कई और विधायक कांग्रेस में आने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दोनों विधायकों ने कांग्रेस की विचारधारा, नीतियों से प्रभावित होकर समर्थन दिया है. कांग्रेस ने अपनी तरफ से कोई प्रयास नहीं किया. लेकिन अगर बीजेपी के नेता इसे खेल समझते हैं, तो यह उन्हीं की तरफ से शुरू हुआ है. लेकिन बीजेपी के कई और विधायक अभी कांग्रेस का रुख कर सकते हैं.

राजीव सिंह ने कहा कि कांग्रेस का काम जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना है. हमारी कार्यशेली किसी को प्रलोभन देने या तोड़फोड़ की राजनीति करने की नहीं रही है. मध्यप्रदेश में सीएम कमनलाथ के नेतृत्व में एक अच्छी सरकार काम कर रही है. जनता को भी विश्वास है कि कमलनाथ सरकार में जो वादे किए हैं, वह जरूर पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details