मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस का सिंधिया पर बड़ा हमला, 'कोरोना फैलाने आ रहे हैं ग्वालियर' - ग्वालियर दौरे पर आ रहे सिंधिया

ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर आ रहे ज्योतिरादिय सिंधिया पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला. कांग्रेस नेता ने सिंधिया को प्रदेश कोरोना फैलाने वाला बताया. जबकि उन्हें ग्वालियर चंबल में न आने की नसीहत भी दे डाली.

bhopal news
सिंधिया और कमलनाथ

By

Published : Aug 19, 2020, 8:32 PM IST

भोपाल।ज्योतिरादित्य सिंधिया उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. मालवा के दौरे के बाद अब सिंधिया सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले क्षेत्र ग्वालियर-चंबल के दौरे पर पहुंच रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया राज्य में कोरोना फैला रहे हैं. इसलिए वे ग्वालियर को कोरोना से दूर रखें.

सिद्धार्थ सिंह राजावत, प्रवक्ता, कांग्रेस

दरअसल, हाल ही में जब सिंधिया इंदौर और उज्जैन के दौरे पर आए थे. तो उनके दौरे में कई लोग शामिल हुए. उज्जैन में उन्होंने मंत्री मोहन यादव से मुलाकात की जो बाद में कोरोना पॉजीटिव पाए गए. ऐसे में कांग्रेस अब सिंधिया पर हमलावर नजर आ रही है. कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया की वजह से भीड़ जुट रही है, जिससे कोरोना फैल रहा है.

नियम तोड़ रहे सिंधिया

कांग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने कहा, 'माफ करो महाराज, आप हो गद्दार और कोरोना के साथ तो आप हमारी भोली भाली ग्वालियर की जनता को बख्शो. ये चंबल की माटी है, यह चंबल की घाटी है, ये चंबल का पानी है. तो यहां कोरोना न फैलाएं.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'ग्वालियर में सिंधिया की कोई आवश्यकता नहीं है. बीजेपी के नेता सत्ता के नशे में चूर होकर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं.'

दिग्विजय सिंह पर केस तो सिंधिया पर क्यो नहीं

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'बीजेपी का कोई भी आदमी कोई भी कृत्य करता है तो कुछ नहीं किया जाता. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एफआईआर करवा दी गई. हमारे मीडिया प्रमुख जीतू पटवारी पर एफआईआर करवा दी गई. अगर कांग्रेस का कार्यकर्ता रैली और सभा करता है, तो उस पर एफआईआर करवा दी जाती है. क्योंकि बीजेपी इस समय हिटलर शाही और दमनकारी की नीति अपना रही है, लेकिन जनता इसका विरोध करेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details