भोपाल।कोरोना महामारी के बीच आईफा अवॉर्ड पर भी सियासत हो रही है. सीएम शिवराज ने प्रदेश में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड के लिए आवंटित राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में ट्रांसफर करने की बात कही, जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'बीजेपी सफेद झूठ बोल रही है, जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कोई फंड ही अलॉट नहीं किया, तो यह यह ट्रांसफ़र कैसे हो गया, इसका जबाव सीएम शिवराज दे'.
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, बीजेपी ने प्रचारित किया है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आईफा अवॉर्ड की राशि को मुख्यमंत्री सहायता कोष में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस राशि का उपयोग कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए किया जाएगा. लेकिन यह सफेद झूठ है, क्योंकि पिछली सरकार ने आईफा अवॉर्ड के लिए ना तो राशि आवंटित की थी और ना ही ट्रांसफर किया था. फिर कहां से यह राशि आ गई, तो कहां से शिवराज सरकार ने उसे सहायता कोष में ट्रांसफर कर दिया. यह प्रदेश की जनता को बताया जाए.