भोपाल।राजधानी भोपाल में सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. पोस्टर के वायरल होते ही सियासत शुरु हो गई, इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा, कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ की छवि धूमिल करने के लिए बीजेपी इस तरह की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है. जिस जगह इस विवादित पोस्टर के लगे होने के कयास लगाए जा रहे हैं, वहां किसी निजी बैंक के प्रमोशन का पोस्टर लगा है.
विवादित पोस्टर पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का डर्टी गेम
भोपाल में एक विवादित पोस्टर पर सियासत शुरु हो गई है, इस पोस्टर में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता विक्की खोंगल का कहना है कि बीजेपी का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट लगातार जनता के बीच कमलनाथ और वरिष्ठ नेताओं के बारे में भ्रम फैलाने का काम कर रहा है. बीजेपी 15 अगस्त और 26 जनवरी जो हमारे राष्ट्रीय पर्व हैं, उन पर भी ऐसा काम कर रही है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी और इनकी विचारधारा के लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस की कितनी अहमियत है क्योंकि बीजेपी कमलनाथ सरकार के 15 महीनों के विकास कार्यों से घबराई हुई है. इसलिए इस तरह के काम कर रही है. इससे पहले जयवर्धन सिंह को एक पोस्टर में कांग्रेस का भावी मुख्यमंत्री दिखाया गया था.