मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने किया अनूठा प्रदर्शन: April Fool Day पर निकाली पीएम मोदी के झूठे वादों की बारात, ये रहा आकर्षण का केंद्र - आरिफ मसूद ने निकाली रैली

कांग्रेस ने अप्रैल फूल डे को अनोखे तरीके से मनाया, दरअसल, राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मूर्ख दिवस पर पीएम मोदी के झूठे वादों की बारात निकाली. (Bhopal Congress Protest)

Congress takes out baarat of false promises of PM
पीएम मोदी के झूठे वादों की बारात

By

Published : Apr 1, 2022, 7:49 PM IST

भोपाल।कांग्रेस ने शुक्रवार यानी अप्रैल फूल डे को अनोखे तरीके से मनाया, दरअसल, राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मूर्ख दिवस पर पीएम मोदी के झूठे वादों की बारात निकाली. इस बारात में बैंड बाजा, ऊंट, घोड़ी, बग्गी ,ढोल और शहनाई के साथ ही झूठे वादों के स्लोगन आकर्षण का केंद्र रहे.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने निकाली पीएम के झूठे वादों की बारात
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने निकाली पीएम के झूठे वादों की बारात

वादा करके मुकर गए पीएम मोदी :विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को 15-15 लाख रुपए का प्रलोभन देकर मूर्ख बनाकर वोट हासिल किए थे. उन्होंने कहा कि, मोदी जी ने वादा किया था कि काला धन वापस लाऊंगा, हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दूंगा, महिला सुरक्षा, लोकपाल का गठन, बुलेट ट्रेन, बढ़ती महंगाई पर रोक, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमत कम करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद वह किए गए सभी वादों से मुकर गए. (Bhopal Congress Protest)

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने निकाली पीएम के झूठे वादों की बारात

जनता को बनाया गया मूर्ख:कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि 1 अप्रैल को लोग मूर्ख दिवस के नाम पर मनाते हैं, जिस सरकार ने जनता को मूर्ख बना दिया हो, उस सरकार के मुखिया की बारात हम निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बारात में बिना ऑक्सीजन से तड़पते लोग भी दिखाए गए हैं जिससे जनता समझ ले कि कोरोना के समय यहां पर क्या हालात थे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और गैस के दाम कितने बढ़ गए हैं यह भी जनता देख ले.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने निकाली पीएम के झूठे वादों की बारात

2024 में महाआर्यमन की पॉलिटिकल लॉन्चिंग की तैयारी, ग्वालियर चंबल अंचल की राजनीति में हलचल मचा रहा है पीएम मोदी और सिंधिया परिवार की मुलाकात का फोटो

इसलिए निकाली बारात:आरिफ मसूद ने कहा कि, सरकार ने जनता को मूर्ख बनाया है, इसलिए उनके खिलाफ मूर्ख रैली और बारात निकाली जा रही है जिससे जनता इनको एंजॉय करें. इस बारात में बैंड, बाजे, बग्घी, घोड़े सभी शामिल हैं. इससे जनता समझ पाएगी कि किस तरह देश की जनता को बेवकूफ और मूर्ख बनाया जा रहा है, इसके विरोध स्वरूप हम यह मोदी के झूठे वादों की बारात निकाल रहे हैं

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने निकाली पीएम के झूठे वादों की बारात

नेता नहीं हुए बारात में शामिल:कांग्रेस द्वारा निकाली गई यह अनूठी बारात भोपाल चार बत्ती चौराहे से शुरू होकर इस्लामपुरा, इतवारा, मंगलवारा, छावनी से भारत टॉकीज पर समाप्त हुई. कांग्रेसी विधायक द्वारा अप्रैल फूल पर किए गए इस प्रदर्शन मे हालांकि कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल नहीं हुए, बावजूद इसके कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना विरोध जताया.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने निकाली पीएम के झूठे वादों की बारात

ABOUT THE AUTHOR

...view details