भोपाल। नियमितीकरण की मांग पर पिछले कई दिनों से राजधानी भोपाल में धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों के टेंट में बीती रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिसके बाद से इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने कहा कि इस तरह की प्रवृत्ति बीजेपी की है, कांग्रेस की नहीं. कांग्रेस गांधीवादी विचारधारा और लोकतंत्र में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर आदमी को संवैधानिक अधिकार देने पर विश्वास करती है.
अतिथि विद्वानों के टेंट में लगी आग पर कांग्रेस की सफाई, कहा- 'हमारा गांधीवादी विचारधारा पर भरोसा'
भोपाल में नियमितीकरण की मांग पर प्रदर्शन कर रहे अतिथि विद्वानों के टेंट में कुछ लोगों ने आग लगा दी. इस घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने आंदोलन को दबाने के आरोप के साथ इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है, तो कांग्रेस का कहना है कि हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं.
शोभा ओझा ने कहा है कि अतिथि विद्वानों के टेंट में आग लगना एक हादसा है, लेकिन जिस तरह की सोच बीजेपी रखती है, उसका चाल चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि इसका आरोप बीजेपी के नेता कांग्रेस पर लगा रहे हैं, इस तरह लोकतंत्र में लोगों की आवाज को बंद करना और डराने-धमकाने का चरित्र बीजेपी का है, कांग्रेस का नहीं. हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी की 15 साल की शिवराज सरकार ने किस तरह आंदोलनकारियों को भगा-भगाकर मारा था, यह सबको पता है. किसानों को तो आतंकवादियों की तरह भूना था. 6 किसानों की हत्या का आरोप इनके ऊपर है. केंद्र में हम देख रहे हैं, जहां लगातार छात्र अपनी वाजिब बातों को करना चाहते हैं, लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करना चाहते हैं, उनको भी मारा-पीटा और धमकाया जा रहा है.