भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह को बीजेपी के सदस्यता अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया है. शिवराज सिंह की इस नियुक्ति पर कांग्रेस ने बधाई देते हुए तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा है कि पहले मध्यप्रदेश की जनता ने शिवराज सिंह को प्रदेश से बाहर कर दिया. अब उनकी पार्टी ने उन्हें प्रदेश से बाहर कर दिया है, लेकिन शिवराज सिंह प्रदेश छोड़कर जाना नहीं चाहते हैं.
शिवराज सिंह को बीजेपी के सदस्यता अभियान का बनाया गया राष्ट्रीय प्रभारी, कांग्रेस ने दी बधाई - mp news
बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद अब शिवराज सिंह को बीजेपी सदस्यता अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी बना दिया गया है. कांग्रेस ने शिवराज सिंह को बधाईयां दी हैं साथ ही कहा कि बीजेपी शिवराज सिंह का प्रदेश बदर कर चुकी है लेकिन उनका मन मध्यप्रदेश से हट नहीं रहा है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि राष्ट्रीय भाजपा तो कब से उन्हें प्रदेश बदर कर चुकी है. लेकिन उनका प्रदेश से मन नहीं हट रहा है, वो प्रदेश से ही चिपके हुए हैं. कभी लालटेन यात्रा तो कभी कोई आंदोलन के जरिए सक्रिय बने रहते हैं. उनका मन प्रदेश में टिका है वे कहीं ना कहीं प्रदेश की राजनीति में रहना चाहते हैं.
सलूजा ने कहा कि अब उनको राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया है. हम उन्हें बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से प्रदेश की जनता ने उन्हें प्रदेश से बाहर निकाला और अब भाजपा ने भी उनका प्रदेश बदर कर दिया है. तब वह नई जवाबदारी के साथ सदस्यता अभियान के लिए काम करेंगे. शिवराज सिंह वैसे भी खुद को टाइगर बताते हैं. देश में टाइगर की संख्या कम हो रही है, इस प्रभार के जरिये वो टाइगर की भी गिनती कर लेंगे.