भोपाल।कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों को गिनाने और प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को गिनाने के लिए कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं की बैठक आयोजित की. जिसमें बताया गया इन दोनों मुद्दों पर पार्टी के प्रवक्ता और जिला प्रवक्ता प्रचार-प्रसार कर सरकार के वचन पत्र में किए गए वादों की जानकारी भी जनता को देंगे.
कांग्रेस ने ली प्रवक्ताओं की बैठक कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता और जिला प्रवक्ताओं की बैठक थी. ये बैठक खासतौर पर कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार की रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी. उसके प्रचार-प्रसार और जनता के बीच में उसे कैसे ले जाएं इस विषय पर चर्चा की गई.
25 दिसंबर को भोपाल में CAA पर प्रदर्शन
शोभा ओझा ने बताया बैठक में सीएए और एनआरसी को लेकर भी चर्चाएं हुई और चिंता व्यक्त की गई. आगामी 25 दिसंबर को शांति मार्च का नेतृत्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करने वाले हैं. उसका प्रचार-प्रसार प्रदेश के सभी जिलों तक पहुंचेगा. जनता तक सही मुद्दे पहुंचे हैं और बीजेपी का पर्दाफाश हो.
वचन पत्र की जानकारी देंगे पार्टी के प्रवक्ता
शोभा ओझा ने कहा कि हमारे सभी प्रवक्ता जनवरी महीने में हर जिले में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. कमलनाथ सरकार ने साल भर में जो 365 वचन पूरे किए हैं, उन पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ का जो विजन डॉक्यूमेंट है. जिसे 17 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विमोचन किया था, उस पर भी चर्चा करेंगे.