भोपाल। भाजपा के शासन में संविधान खतरे में है( constitution in danger ). ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का . कमलनाथ ने कहा कि आरक्षण समाप्त करने को लेकर भाजपा के अंदर लोगों की आत्मा की आवाज निकलती रहती है . ऐसे हालात में हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन्हें सुरक्षित रखने की दिशा में काम करें. कमलनाथ संविधान दिवस पर कांग्रेस द्वारा आयोजित (Bhopal Congress Sc Meeting)अनुसूचित जाति विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
'भाजपा के शासन में संविधान खतरे में'
कमलनाथ ने कहा कि कई देशों ने बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान की नकल की है. अफ्रीका देशों के दौरे पर जब मैं गया तो वहां मैंने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा देखी. वहां के राष्ट्रपति ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर ने भारत को ही नहीं बल्कि हमारे देश को भी संविधान दिया है. संविधान के जरिए डॉक्टर अंबेडकर ने अनुसूचित जाति वर्ग की गरीब जनता को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
गूगल या व्हाट्सएप से नहीं मिल सकता सामाजिक मूल्यों का ज्ञान