भोपाल/धार।कांग्रेस के बागी विधायक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कमलनाथ सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. शायद कमलनाथ सरकार पर मंडरा रहे सियासी संकट का एक बड़ा कारण राज्यवर्धन के इस आरोप में छुपा है. जिसमें उन्होंने सीएम कमलनाथ पर मनमानी चलाने की बात कहते हुए कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा की बात कही.
कुछ इसी तरह का बयान बेंगलुरु में ठहरे अन्य विधायकों ने भी दिया. राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि कमलनाथ मंत्रिमंडल का गठन योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि पक्षपात और वंशवाद के आधार पर किया गया. उनके इस बयान का समर्थन राजनैतिक जानकार भी कर रहे हैं. राज्यवर्धन सिंह की तरह ही, बिसाहूलाल सिंह और एंदल सिंह कंसाना ने भी यही आरोप सीएम कमलनाथ पर लगाए. इन बागी विधायकों का कहना है कि वह तीन और चार बार से विधायक बनते आ रहे हैं. लेकिन सरकार में जगह जूनियर विधायकों को दी गई. कमलनाथ सरकार पर मंडरा रहे सियासी संकट की एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है.