मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज ने की बजट की तारीफ, हंगामे को बताया हताशा और कुंठा का प्रतीक, कांग्रेस बोली बजट झूठ का पुलिंदा - एमपी बजट 2022 विवरण

अच्छा और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की बजट पेश करने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की जमकर तारीख की है. सीएम ने उन्हें अच्छा बजट पेश करने के लिए बधाई भी दी. दूसरी तरफ कांग्रेस के हंगामें(kamalnath said budget is misleading) पर नाराजगी जाहिर की है.

mp budget 2022-23
शिवराज सरकार बजट 2022

By

Published : Mar 9, 2022, 6:38 PM IST

भोपाल।अच्छा और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की बजट पेश करने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की जमकर तारीख की है. सीएम ने उन्हें अच्छा बजट पेश करने के लिए बधाई भी दी. दूसरी तरफ कांग्रेस के हंगामें(kamalnath said budget is misleading) पर नाराजगी जाहिर की है. सीएम ने बजट पेश किए जाने के दौरान सदन में किए गए हंगामे को कांग्रेस की कुंठा, हताशा और पराजित मानसिकता का प्रतीक बताया है.

शिवराज सरकार बजट 2022
शिवराज सरकार बजट 2022

MP की विकास दर देश में सबसे ज्यादा

बजट पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में मध्य प्रदेश की जो विकास दर रही है वह देश में करेंट रेट पर अब तक प्राप्त आंकड़े हैं उनमें सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि 19.7% से ज्यादा की विकास दर हासिल करने में मध्य प्रदेश सफल रहा है. यह प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. जो बजट पेश हुआ है वह आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण का बजट है. एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत के निर्माण का जो प्रधानमंत्री जी का संकल्प है हमारा बजट उस संकल्प की पूर्ति करता है.

कांग्रेस ने तोड़ी संसदीय परंपराएं
वित्तमंत्री के बजट भाषण के दौरान सदन में कांग्रेस विधायकों के हंगामे से नाराज सीएम ने इस कांग्रेस की कुंठा, हताशा और पराजित मानसिकता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य तब होता है, जब नेता प्रतिपक्ष, केंद्र सरकार में मंत्री और प्रदेश में मुख्यमंत्री रहे और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष इस तरह की असंसदीय परंपराएं डाल रहे हैं. मुझे केवल मुख्यमंत्री होने के नाते नहीं, अपितु कई वर्षों तक सदन का सदस्य होने के नाते बहुत तकलीफ हुई है.

बजट झूठ का पुलिंदा- कांग्रेस

कांग्रेस ने शिवराज सरकार की बजट पर सवाल उठाते हुए उसे झूठ का पुलिंदा बताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीएम सिर्फ झूठी घोषणाएं करते हैं. विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उनकी झूठी घोषणाओं की असलियत भी सामने आ चुकी है. कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री 163 झूठी घोषणाएं कर चुके हैं. कांग्रेस ने सीएम की घोषणाओं की सूची जारी करने की भी चुनौती दी है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का आरोप है कि-

-सरकार ने 2005 से 2018 तक 14500 घोषणायें कीं थीं. जिनमे से मात्र 8115 योजनाए ही पूरी हुईं. 6 हजार से अधिक योजनायें अभी भी आंशिक या पूर्णतः लंबित हैं, जबकि 15 साल गुजर चुके हैं.
-प्रदेश काग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इनमे से 163 घोषणायें नस्तीबद्ध कर दी गईं हैं. जिसका अर्थ है कि ये झूठी घोषणायें केवल जनता को झुनझुना पकड़ाने के लिये की गईं थीं.
- कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने इन झूठी घोषणाओं का माध्यम से वोट कबाड़े और फिर उन्हें भुला दिया.
- नस्तीबद्ध योजनाओं की सूची जारी करने की चुनौती देते हुए गुप्ता ने कहा है कि कमलनाथ हमेशा से शिवराज की नारियल जेब में रखकर चलने और झूठी घोषणाएं करने की पोल खोलते रहे हैं.
- विधानसभा में किए गए सवाल के जवाब में सरकार ने 15 साल बाद खुद माना है कि सरकार नस्तीबद्ध की गई 163 योजनाएं झूठी हैं.
- कांग्रेस ने उन क्षेत्रों की सूची जारी करने की भी मांग की जिनके साथ इन झूठी घोषणाओं की मदद से धोखा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details