मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल NLIU में 100 छात्राओं से यौन शैषण का आरोपी प्रोफेसर अंडरग्राउंड, सरकार को दी चुनौती, बोला- आरोप निराधार

भोपाल में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University Bhopal) से 100 छात्राओं के यौन शोषण (Sexual Abuse Of 100 Girl Students) के आरोपी प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को प्रदर्शन कर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं और पुरुष के बीच झपड़ भी हुई.

congress protest againt Professor Tapan Ranjan Mohanty
रंजन मोहंती के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 12, 2022, 5:15 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University Bhopal) से 100 छात्राओं के यौन शोषण (Sexual Abuse Of 100 Girl Students) के आरोपी प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती ने पुलिस को चैलेंज दिया है. प्रोफेसर का कहना है कि, निष्पक्ष जांच कराई जाए, जिससे पूरा सच सामने आ जाएगा.

रंजन मोहंती के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

क्या है मामला
भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती (Professor Tapan Ranjan Mohanty) पर एक साथ 100 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. दरअसल, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोफेसर ने महिला सशक्तिकरण पर आलेख लिखा था, जिसको लेकर छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 100 छात्राओं ने एकजुट होकर प्रोफेसर मोहंती की शिकायत दर्ज कराई है. छात्राओं का कहना है कि, ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान प्रोफेसर अकेले में छात्राओं को बुलाता था, लेकिन कोरोनाकाल में ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान भी प्रोफेसर सभी छात्राओं को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था. छात्राओं का कहना है कि, उनके पास सभी मेसेज और वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं.

अंडरग्राउंड हुआ प्रोफेसर
दो दिन से विवादों में घिरे प्रोफेसर मोहंती अब अंडरग्राउंड हो गया है. सूत्रों के अनुसार, मोहंती कहां है ये किभी को नहीं मालूम. पुलिस ने प्रोफेसर को स्टूडेंट्स से दूर रहने की सलाह दी थी, जिसके बाद वह शायद किसी दूसरी जगह पर रहने चला गया.

सीएम शिवराज ने दिए कार्रवाई के आदेश
प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर एक साथ 100 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप पर शुक्रवार को प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस महानिदेशक सक्सेना और पुलिस कमिश्नर देउस्कर की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि, प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, आवश्यकता होने पर प्रकरण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उच्च न्यायालय के सम्मानीय न्यायाधीश से भी चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही, पुलिस को जांच के लिए आदेश के साथ और जांच में किसी महिला पुलिस अधिकारी को शामिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

भोपाल एनएलयू के प्रोफेसर पर 100 छात्राओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश

कांग्रेस का प्रदर्शन, दोषी पर कार्रवाई की मांग
लॉ यूनिवर्सिटी में यौन शोषण मामले को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को प्रदर्शन कर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं और पुरुष के बीच झपड़ भी हुई. मध्यप्रदेश कांग्रेस महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ ने सरकार से मांग की है कि, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सीएम शिवराज सिंह चौहान इस्तीफा दें.(congress protest againt Professor Tapan Ranjan Mohanty)

ABOUT THE AUTHOR

...view details