मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन, तैयारियों में जुटा संगठन - मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 14 दिसंबर को महारैली का आयोजन करने जा रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी इस रैली को सफल बनाने की तैयारियां शुरु कर दी है. कांग्रेस के तमाम नेता रैली को सफल बनाने में जुटे हैं.

कांग्रेस कार्यालय
कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Nov 28, 2019, 1:13 AM IST

भोपाल। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में हल्ला बोलेगी. मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महारैली आयोजित करने जा रही है. इस महारैली को सफल बनाने लिए कांग्रेस शासित राज्यों ने पूरी ताकत झोंक दी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस भी रैली को सफल बनाने की तैयारी में जुटी है.

प्रकाश जैन, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने के लिए एआईसीसी के पदाधिकारी से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी मेहनत कर रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता भी रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी 52 जिलों का दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस की योजना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रदेश के निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, कटनी, दमोह और सागर जिलों का दौरा करेंगे. केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में होने वाली रैली की तैयारियों पर विचार विमर्श करेंगे. इन बैठकों में जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस संगठन के तमाम नेता मौजूद रहेंगे.

14 दिसंबर को होने वाली महारैली पर कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि देश विषम परिस्थितियों में हैं. एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह जनता की आवाज सरकार के सामने उठाए. जो सरकार आज अनिर्णय की स्थिति में है. देश में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. उस सरकार को जगाने के लिए 14 दिसंबर को कांग्रेस दिल्ली में महारैली करने जा रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस मेहनत कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details