भोपाल।ऑल इंडिया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए मधयप्रदेश कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भी मतदान कराया गया, इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ भी वोट डालने पीसीसी दफ्तर पहुंचे. इतना ही नहीं सुबह 10 बजे से ही मतदान को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचने लगे थे. (Congress President Election)
चुनाव को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह:मध्यप्रदेश में वोट डालने वाले कांग्रेस प्रतिनिधियों की संख्या 505 है, सभी वोट डालने वाले कांग्रेस प्रतिनिधियों के लिए आई कार्ड अनिवार्य किया गया है. प्रतिनिधियों ने अपना पहचान पत्र दिखाया और उसके बाद ही उन्हें वोट डालने दिया गया. उधर अध्यक्ष पद के लिए मतदान करने के बाद कमलनाथ ने कहा कि, "मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में इतना उत्साह कभी नहीं देखा, जितना इस बार है." हालांकि उन्होंने इस को लेकर मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि, "इतने लंबे समय बाद मतदान के जरिए कांग्रेस में हो रहे अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मीडिया में इसे प्राथमिकता नहीं दी जा रही है, इसका कारण मैं समझ सकता हूं."(kamalnath reaction over shashi tharoor statement)