मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Congress President Election: शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरा कांग्रेस अध्यक्ष पद का नामांकन, खड़गे के प्रस्तावक बने दिग्विजय सिंह

अब अध्यक्ष पद की रेस में अब दिग्विजय सिंह बाहर हो गए हैं. ये बदलाव मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री के बाद हुआ है, जिसके बाद दिग्गी ने कहा कि, मैं चुनाव नहीं लडूंगा, बल्कि अब मैं मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा.वहीं शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है.

By

Published : Sep 30, 2022, 2:27 PM IST

Congress President Election
Congress President Election

भोपाल। शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. नामांकन करने से पहले जब उनसे पूछा गया कि मल्लिकार्जुन खड़गे अब आलाकमान की ओर से अधिकारिक उम्मीदवार हैं और आपका मुकाबला उनसे है शशि थरूर ने कहा कि अच्छी बात है. जब शशि थरूर से पूछा गया कि दिग्विजय सिंह ने खड़गे को सीनियर बताकर नामांकन दाखिल ना करने की बात की तो क्या आप अपना नामांकन वापस तो नहीं लेंगे, इस पर शशि थरूर ने कहा कि अभी नामांकन भरने दीजिए 1 बजे विस्तार से बात होगी.

मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बने:दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे. दिग्गी ने बयान देते हुए कहा कि, "कांग्रेस के लिए मैंने जीवन भर काम किया है, मल्लिकार्जुन खड़गे मेरे नेता हैं और मेरे सीनियर हैं, इसलिए मैं अध्यक्ष पद का चुवान नहीं लडूंगा. बल्कि मैं अब मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बनूंगा."

Congress President Poll: तो क्या...निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे दिग्विजय सिंह, एक्सपर्ट ने निकाला 'संभवत:' का मतलब, दिग्गी का रास्ता साफ

शशि थरुर कितने मजबूत:बेशक 66 वर्ष के शशि थरुर की गिनती कांग्रेस के इंटेलेक्चुअल नेताओं में होती है. कांग्रेस के सबसे सुदर्शन नेता. बयानों से ज्यादा जिनकी तस्वीरें भारतीय राजनीति में चर्चा में रहती हैं. केरल के तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरुर मोदी की आंधी में भी टिके रहे ये उनकी सियासी काबिलियत है. लेकिन ये वही केरल है जहां कांग्रेस अब भी मजबूत है. ज्यादातर कांग्रेस सांसद के लिहाजा शशि थरुर के लिए दक्षिण भारत से बाहर मैदान बड़ा भी है और मुश्किल भी. (MP Bhopal diggi raja vs shashi tharoor)

(Congress President Election) (Shashi Tharoor Mallikarjun Kharge file nominations) (Digvijay singh became proponent of Kharge)

ABOUT THE AUTHOR

...view details