भोपाल। शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. नामांकन करने से पहले जब उनसे पूछा गया कि मल्लिकार्जुन खड़गे अब आलाकमान की ओर से अधिकारिक उम्मीदवार हैं और आपका मुकाबला उनसे है शशि थरूर ने कहा कि अच्छी बात है. जब शशि थरूर से पूछा गया कि दिग्विजय सिंह ने खड़गे को सीनियर बताकर नामांकन दाखिल ना करने की बात की तो क्या आप अपना नामांकन वापस तो नहीं लेंगे, इस पर शशि थरूर ने कहा कि अभी नामांकन भरने दीजिए 1 बजे विस्तार से बात होगी.
मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बने:दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे. दिग्गी ने बयान देते हुए कहा कि, "कांग्रेस के लिए मैंने जीवन भर काम किया है, मल्लिकार्जुन खड़गे मेरे नेता हैं और मेरे सीनियर हैं, इसलिए मैं अध्यक्ष पद का चुवान नहीं लडूंगा. बल्कि मैं अब मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बनूंगा."