मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Congress President election: एमपी में 26 कांग्रेस प्रतिनिधियों ने नहीं डाला वोट, 96 फीसदी से अधिक हुआ मतदान, 19 अक्टूबर को मतगणना

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को मतदान हुआ. देशभर में 9,915 डेलीगेट्स में से 9,500 डिलीगेट्स ने वोट डाले हैं. वहीं मध्य प्रदेश के 502 प्रतिनिधियों में से 476 ने मतदान किया, जबकि 26 डिलीगेट्स मतदान करने नहीं पहुंचे. कुल मिलाकर 90 फीसदी मतदान हुआ है. अब 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और कांग्रेस को नया गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा.(Congress President election)(26 congress representatives did not vote in MP)

Congress President election
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मतदान

By

Published : Oct 17, 2022, 8:02 PM IST

भोपाल/दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. मध्य प्रदेश के 502 प्रदेश प्रतिनिधियों में से 476 ने मतदान किया, 26 मतदान करने नहीं पहुंचे. इस तरह लगभग 95 फीसदी मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने मीडिया को बताया कि, देशभर में 9,915 डेलीगेट्स में से 9,500 डिलीगेट्स ने वोट डाले हैं. करीब 96 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया है जिन छोटी जगहों पर मतदान हुए वहां पर 100 फीसदी मतदान हुआ है, वहीं बड़े पोलिंग सेंटर पर 96 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है.

मतदान प्रक्रिया संपन्न, 12 प्रतिनिधियों ने राज्य से बाहर डाला वोट :प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. मतदान सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होते ही मतदान किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित 12 प्रतिनिधियों ने राज्य से बाहर मतदान किया.

एमपी में 502 पीसीसी डेलीगेट, 26 ने नहीं किया मतदान:अभा कांग्रेस संगठन के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी आर.सी. खुंटिया ने बताया कि म प्र में कुल 502 प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि (पीसीसी डेलीगेट) हैं, इनमें से 464 डेलीगेट ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपने मताधिकार का उपयोग किया. 12 डेलीगेट ने अनुमति प्राप्त कर अन्य स्थानों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं 26 डेलीगेट ने वोट नहीं डाला. अन्य राज्यों से पीआरओ, एपीआरओ और डीआरओ के रूप में मध्यप्रदेश आये सात डेलीगेट ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पोलिंग बूथ पर राहुल गांधी

Congress President Polls 2022: पीसीसी सदस्यों ने डाले वोट, थरूर के आरोपों पर कमलनाथ बोले- वोटिंग के लिए सब हैं स्वतंत्र

खड़गे और थरूर की ओर से ये थे पोलिंग एजेंट:खुंटिया ने बताया कि कांग्रेस संगठन का यह चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है. खड़गे की ओर से अशोक सिंह, जे.पी. धनोपिया, महेन्द्र सिंह और अजय चौरड़िया पोलिंग एजेंट थे, जबकि थरूर की ओर से राजकुमार सिंह, संतोष सिंह परिहार, जितेन्द्र मिश्रा और अर्जुन शर्मा पोलिंग एजेंट थे.

एमपी के इन नेताओं ने राज्य से बाहर डाला वोट:खुंटिया ने बताया कि अनुमति लेकर दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, मीनाक्षी नटराजन, वीरेन्द्र द्विवेदी, राजेन्द्र मिश्रा, नीलांशु चतुवेर्दी, सत्यनारायण पटेल, हरपाल ठाकुर, प्रतापभानु शर्मा, उमेश शर्मा, शोभा ओझा, सुश्री प्रतिभा रघुवंशी ने अन्य स्थानों पर मतदान किया. उन्होंने बताया कि मतपेटियां सील कर दी गई हैं और मतगणना के लिए अभा कांग्रेस कमेटी के कार्यालय दिल्ली भेजी जा रही हैं

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह

दिल्ली में सोनिया, प्रियंका और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित 87 डेलिगेट्स ने डाला वोट:दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में 87 डेलिगेट्स ने मतदान किया, इनमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह शामिल थे. मधुसूदन मिस्त्री ने अन्य पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा, जो लोग कांग्रेस की लोकतांत्रिकता की बात करते हैं उन्हें हम से सीखना चाहिए, हमारा मतदान आज एक उदाहरण है.

congress president election : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव संपन्न, किसका पलड़ा भारी ?

कुल 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ:कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर कुल 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ. वहीं अब मतदान के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा. फिर 19 को मतगणना होगी और कांग्रेस को नया गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा.

राहुल गांधी ने डाला वोट

22 साल बाद कांग्रेस पार्टी में चुनाव:कांग्रेस पार्टी में यह चुनाव करीब 22 साल बाद हुए इससे पहले सोनिया गांधी बनाम जितेंद्र प्रसाद मुकाबला हुआ था, जिसे सोनिया ने आसानी से जीत लिया था. अबकी बार गांधी परिवार सक्रिय राजनीति में रहते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ रहा. इससे पहले 2017 में राहुल गांधी दिसम्बर महीने में निर्विरोध अध्यक्ष बने थे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी में छठी बार है कि कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए आंतरिक रूप से चुनाव हो रहा है. 1939, 1950, 1997 और 2000 का उल्लेख किया है लेकिन 1977 में भी चुनाव हुए थे जब कासू ब्रह्मानंद रेड्डी निर्वाचित हुए थे. (Congress President election)(26 congress representatives did not vote in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details