भोपाल। आदिवासियों के नाम पर की जा रही राजनीति को लेकर मध्य प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज सिंह पर कांग्रेस ने हमला बोला है. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि पिछले 17 सालों से बीजेपी के राज में उपेक्षित रहे आदिवासी वर्ग की सांस्कृतिक धरोहरों और congress pc targets bjp on adiwasi politics mp उनके अस्तित्व पर प्रदेश सरकार लगातार चोट कर रही है. रानी कमलापति के नाम पर की जा रही राजनीति से भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा फिर से उजागर ही गया है.
कांग्रेस का शिवराज सरकार पर हमला
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आदिवासी विधायकों के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि रानी कमलापति का गिन्नौरगढ़ वाला किला बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आता है. यह दुर्दशा का शिकार है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तक उसे देखने नहीं गए हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर करने से सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करना (congress tantya mama shivraj singh mp)चाहती है .
पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर मेरे साथ ही ओमकार सिंह मरकाम ,हीरालाल अलावा, पांची लाल मेढा, बलवीर सिंह तोमर को शामिल कर 5 सदस्य कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी ने गिन्नौरगढ़ किले का दौरा करना चाहा, लेकिन वर्तमान शिवराज सरकार ने हमें यहां जाने से रोका.
टंट्या भील के नाम पर सीएम कर रहे राजनीति
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आदिवासी महानायक टंट्या भील के नाम पर भी सीएम शिवराज ने राजनीति की है. उनकी पुण्यतिथि पर नृत्य करते हुए यह पेश करने की कोशिश की, जैसे सीएम के रूप में टंट्या भील आ गए हों. वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी बोर्ड के लिए उन्हें गुमराह कर रही है.