भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ बनाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस पार्टी अब किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश भर में जनक्रांति यात्रा निकालेगी. कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के मुताबिक यह जनक्रांति यात्रा मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के नेतृत्व में निकाली जाएगी. जो लोकसभा स्तर की होगी. यह यात्रा मुरैना लोकसभा क्षेत्र से शुरू होगी. इस यात्रा के जरिए किसानों को अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
ब्लॉक स्तर पर लगेगा चौपाल:दिनेश गुर्जर ने कहा सरेआम 50 किलो की तुलाई पर 5 रुपये अतिरिक्त वसूले जाते हैं. छन्ना लगाने के नाम पर किसानों से 20 रुपये वसूला जाता है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जनक्रांति यात्रा से किसानों को जागरूक किया जाएगा. गुर्जर के मुताबिक आने वाले महीने में किसान कांग्रेस पूरे प्रदेश में जन जागरण क्रांति यात्रा निकालेगी. इसमें किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों के पास पहुंचेंगे. कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर पहुंचेंगे और चौपाल मीटिंग करेंगे. किसानों को अधिकार दिलाने का काम किया जाएगा. खाद-बीज सस्ते दाम में दिलाने का प्रयास किया जाएगा.