मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Assembly Elections 2023: किसानों को लुभाने की कोशिश, कांग्रेस जनक्रांति यात्रा से लड़ेगी किसानों की लड़ाई - किसानों के साथ लूट

2023 में होने वाले एमपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. हर कोई यात्रा निकालकर अपनी पार्टी का संदेश जनता तक पहुंचाने की कोशिश में है. इसी क्रम में काग्रेस पार्टी किसानों को लुभाने की लिए मुरैना से जनक्रांति यात्रा निकालेगी. (kisan congres jan kranti yatra) (mp yatra politics) (mp assembly elections 2023)

mp Assembly Elections 2023
कांग्रेस जनक्रांति यात्रा

By

Published : Apr 29, 2022, 12:34 AM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ बनाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस पार्टी अब किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश भर में जनक्रांति यात्रा निकालेगी. कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के मुताबिक यह जनक्रांति यात्रा मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के नेतृत्व में निकाली जाएगी. जो लोकसभा स्तर की होगी. यह यात्रा मुरैना लोकसभा क्षेत्र से शुरू होगी. इस यात्रा के जरिए किसानों को अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

जनक्रांति यात्रा से किसानों को जागरूक करने का प्रयास

ब्लॉक स्तर पर लगेगा चौपाल:दिनेश गुर्जर ने कहा सरेआम 50 किलो की तुलाई पर 5 रुपये अतिरिक्त वसूले जाते हैं. छन्ना लगाने के नाम पर किसानों से 20 रुपये वसूला जाता है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जनक्रांति यात्रा से किसानों को जागरूक किया जाएगा. गुर्जर के मुताबिक आने वाले महीने में किसान कांग्रेस पूरे प्रदेश में जन जागरण क्रांति यात्रा निकालेगी. इसमें किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों के पास पहुंचेंगे. कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर पहुंचेंगे और चौपाल मीटिंग करेंगे. किसानों को अधिकार दिलाने का काम किया जाएगा. खाद-बीज सस्ते दाम में दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

किसानों के साथ लूट खसोट का आरोप

9 साल बाद उदयपुर से कांग्रेस का होगा 'उदय', चिंतन शिविर में कृषि प्रस्ताव रखने के लिए मध्य प्रदेश के इस नेता को मिली जिम्मेदारी

किसानों के साथ लूट: मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार के 18 साल के शासनकाल में किसानों के साथ लूट खसोट की जा रही है. जब फसल की बुबाई का समय आता है. तब खाद बीज के नाम पर किसानों के साथ कालाबाजारी होती है. फसल का उत्पादन होने के बाद मंडियों में लूट शुरू हो जाती है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता तुलाई केंद्र संचालित कर रहे हैं. इन तुलाई केंद्रों में किसानों के साथ जबरन वसूली हो होती है. इस बात को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन किेसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details