मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Congress Movement: अग्निपथ योजना को लेकर 27 जून को कांग्रेस का देश भर में आंदोलन, MP में आचार संहिता लागू - अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में नाराजगी

देश भर के युवाओं में अग्निवीर योजना को लेकर नाराजगी है. कई दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन व आगजनी की घटनाएं हुईं, युवाओं में इतना रोष था कि पुलिस-प्रशासन को भी उसका सामना करना पड़ा. इस सब पर राजनीति भी खूब हुई. कांग्रेस अब अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस 27 जून को देशभर में ब्लॉक स्तर तक आंदोलन करने जा रही है. हालांकि मध्यप्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने की वजह से यह आंदोलन नहीं हो सकेगा.

Congress movement on June 27 regarding Agneepath scheme
अग्निपथ योजना को लेकर 27 जून को कांग्रेस का आंदोलन

By

Published : Jun 26, 2022, 8:13 PM IST

भोपाल। मोदी सरकार द्वारा सेना में 4 साल की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस 27 जून को देशभर में ब्लॉक स्तर तक आंदोलन करने जा रही है. इसके 1 दिन पहले देशभर में कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया और केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की. राजधानी भोपाल में कांग्रेस के सीनियर लीडर अखिलेश प्रताप सिंह मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि, अग्निवीर एक स्कीम है सेना नहीं है यही हमारा विरोध है. फौज में जाना सिर्फ एक नौकरी नहीं है, यह देश भक्ति की पराकाष्ठा है, जिसमें जाने के लिए युवक सालों मेहनत करता है. अग्नीपथ योजना से फौजी के सम्मान और देश भक्ति की भावना को खत्म करने की तैयारी है. यह वैसी ही योजना है, जैसे मनरेगा और वीआरएस योजना.

केंद्र और राज्य के विभागों में खाली है करीब 40 लाख पद: कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि, केंद्र की मोदी सरकार की इस तरह से नीतियां लागू करना आदत बन गई है. इसी तरह से पहले मोदी सरकार किसान बिल लेकर आई थी, बाद में इसमें कई संशोधन किए गए. किसान बिल को लेकर देशभर में जमकर आंदोलन हुए, जिसमें करीब 700 किसानों की जान चली गई. बाद में सरकार ने इस योजना को वापस ले लिया और अब सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई है.

MP Panchayat Election 2022: प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने डॉगी के पीठ पर लगाया पोस्टर, Photo Viral होने के बाद पशु क्रुरता के तहत मामला दर्ज

अग्निवीर योजना को वापस ले सरकार: कांग्रेस नेता ने कहा कि, इसमें भी बदलाव शुरू हो गए हैं. लेकिन हमारी मांग है कि, इस योजना को सरकार वापस ले. इसके विरोध में 27 जून को देशभर में ब्लॉक स्तर तक आंदोलन किए जाएंगे. हालांकि मध्यप्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने की वजह से यह आंदोलन नहीं हो सकेगा. अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस योजना को लेकर कई संस्थाओं द्वारा दावा किया जा रहा है कि 4 साल बाद वे सेना से रिटायर होने वाले अग्निवीर को नौकरी देंगे, लेकिन सवाल यह है कि आखिर अभी ही नौकरी क्यों नहीं दे दी जाती.

विभागों नें लाखों पद खाली पड़े हैं: अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि, इस तरह के बयान जारी करके बीजेपी माहौल बनाने में जुटी है. मोदी सरकार ने दावा किया था कि, वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन यह दावा फेल हो गया. हालात यह है कि केंद्र सरकार के विभागों में ही करीब 25 लाख पद खाली पड़े हैं, जबकि पूरे देश के राज्यों को भी मिला लें तो यह आंकड़ा करीब 40 लाख के आसपास पहुंचेगा. सरकार ने दावा किया था कि सेना में वन रैंक वन पेंशन लागू किया गया, लेकिन इस योजना में न रैंक है और न पेंशन है. इस योजना के बाद सेना अंदर से ही बंट जाएगी. यही स्थिति बहुत घातक साबित होगी, क्योंकि देश के सामने पहले ही पड़ोसियों के मामले में एक बड़ी चुनौती मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details