मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विधानसभा में विपक्ष की बोलती बंद करेगी सरकार, 15 साल के घपले-घोटालों पर पूछेगी 100 सवाल - भोपाल

कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए कांग्रेस अपने विधायकों से बीजेपी के 15 साल के शासन के दौरान हुए घपले-घोटालों पर सवाल तैयार करवाये हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 25, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 10:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही विपक्ष के तेवर तल्ख हो गये हैं, जिसका असर विधानसभा सत्र में भी देखने को मिलेगा, जिसके चलते कांग्रेस नए सिरे से रणनीति तैयार कर रही है. इसके तहत कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए कांग्रेस अपने विधायकों से बीजेपी के 15 साल के शासन के दौरान हुए घपले-घोटालों पर सवाल तैयार करवाया है.
इस रणनीति के तहत पिछली सरकार के मंत्री-विधायक कांग्रेस के निशाने पर रहेंगे. ये तैयारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिग्गज पदाधिकारियों की देखरेख में चल रही है. इसके लिए कांग्रेस के विधायकों का एक समूह बनाया गया है और उसे बीजेपी शासनकाल के अलग-अलग घोटालों पर सवाल करने के लिए तैयारी की गई है.

पीसीसी की देखरेख में कांग्रेस विधायक कर रहे मानसून सत्र की तैयारी

40 विधायक तैयार कर रहे सवाल
कांग्रेस के करीब 40 विधायक इन सवालों को तैयार कर रहे हैं. ये सवाल ऑनलाइन लगाए जाएंगे, इन सवालों में ज्यादातर शिवराज सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों से जुड़े हैं. इनमें ध्यान रखा गया है कि शिवराज सरकार के कौन से नजदीकी मंत्री और कौन से विधायक को इन सवालों के जरिए घेरना है. अलग-अलग योजनाओं के करीब 100 सवाल तैयार किए हैं.

बीजेपी ने प्रदेश को कर्ज में क्यों डुबाया?
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि पिछले 15 साल में बीजेपी ने जो घोटाले किए हैं. उसी का नतीजा था कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने 15 सालों में प्रदेश को कर्ज में डुबा दिया. दिग्विजय सिंह ने जब 2003 में सरकार छोड़ी थी तब मध्यप्रदेश पर मात्र 35 हजार करोड़ का कर्ज था, जो 15 साल बाद 12 लाख करोड़ पहुंच गया है. करीब एक लाख 60 हजार करोड़ कर्ज का क्या किया गया. कितना विकास कार्यों में लगा, कितना नेताओं की जेब में गया, यह जनता के सामने आना चाहिए.

Last Updated : Jun 25, 2019, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details