भोपाल।धार में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में भाजपा नेता और स्थानीय सरपंच रमेश जूनापानी को गिरफ्तार किया गया है. रमेश जूनापानी की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है और कहा कि BJP से जुड़े होने के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अब शिवराज सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि जब से मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आई है, तब से अराजकता समाप्त हुई है. शिवराज सिंह हत्यारों का बचाव कर खुद ही सिद्ध कर रहे हैं कि उनका हाथ हत्यारों के साथ है.
भाजपा नेता और सरपंच रमेश जूनापानी की धार मॉब लिंचिंग मामले में गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया था कि- धार में मॉब लिंचिंग की घटना में सरपंच रमेश जूनापानी को फंसाया गया है, जबकि उसने बचाने की कोशिश की थी. हम चाहते हैं कि अपराधियों को पहचानकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. लेकिन निर्दोष व्यक्ति को केवल इस कारण से BJP से जुड़ा हुआ है, उसको परेशान न किया जाए.