मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Face To Face: चार राज्यों में मिली हार का सच बता रहे कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह, जानें - फेस टू फेस गोविंद सिंह

ईटीवी भारत से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने बातचीत की. उन्होंने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के आरोप लगाए. वहीं चार राज्यों में मिली हार की वजहों के बारे में भी बताया. (MLA Govind Singh exclusive interview)

congress MLA govind singh
फेस टू फेस गोविंद सिंह

By

Published : Mar 12, 2022, 7:35 AM IST

भोपाल। कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा सरकार के संरक्षण में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, यह आरोप नहीं सच्चाई है. भ्रष्टाचार के प्रमाण साबित हो चुके हैं, खजाने से पैसा निकालने और जमा करने के दस्तावेज मौजूद हैं. (MLA Govind Singh exclusive interview)

गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

प्रदेश में भ्रष्टचार चरम पर
डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा में भ्रष्टाचार को लेकर मुद्दा उठाया था, इसको लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के नेता भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भाजपा के नेता संरक्षण दे रहे हैं क्योंकि वे उनके रिश्तेदार हैं. किसानों को मुआवजे के तौर पर मिलने वाली 20-22 करोड़ रुपये की राशि राजस्व अधिकारियों और खजाने के अधिकारियों ने मिलकर हड़प ली. फर्जी लोगों के नाम भेज दिए हैं, जिन गांव में ओले नहीं पड़े उन गांव में भी राशि का वितरण किया गया है.

Face To Face: पंडित गोकुलोत्सव महाराज ने संगीत को बताया सनातन परंपरा, कहा- कभी लुप्त नहीं हो सकती

कांग्रेस ने दो साल लड़ी किसानों की लड़ाई
गोविंद सिंह ने कहा कि हमने 2 साल किसानों की लड़ाई लड़ी. जब विधानसभा में सवाल उठाया तब जाकर पटवारी,गरीब अनुसूचित जाति के लोगों पर एफआईआर की गई. फर्जी चौकीदारों के नाम से लाखों रुपए निकाले गए. उन्होंने बताया कि इसके लिए भिंड गोहद के आहरण वितरण अधिकारी जिम्मेदार हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. सिंह ने कहा कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के रिश्तेदार हैं, इसलिए उनको नेताओं का संरक्षण प्राप्त है.

काम नहीं किया इसलिए हारे
जब मंत्री से चार राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि वहां हमने काम नहीं किया इसलिए हार गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details