भोपाल। मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग के बढ़ते मामलों पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूफ ने विरोध जताया है. मंगलवार को भोपाल के मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने वह कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर विरोध जताने पहुंचे थे. प्रदर्शन में हाटपीपल्या और महिदपुर के पीड़ित भी शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन के दौरान आरिफ मसूद ने इन सभी घटनाओं के लिए प्रदेश के बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि प्रदेश में शांति स्थापित हो, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
आरिफ मसूद के बीजेपी पर गंभीर आरोप
प्रदेश में बढ़ते मॉब लिंचिंग के मामलों के लिए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी नेताओं को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने माहौल बिगाड़ने के लिए बयानबाजी की, इसके बाद ही नीमच, रीवा, सतना, में लिंचिंग की घटनाएं सामने आईं. आरिफ मासूद ने बीजेपी नेताओं पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के भी आरोप लगाए. वहीं सरकार की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई पर भी मसूद ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि फरियादी के मरने के बाद ही कार्रवाई होती है. महिदपुर और हाटपीपल्या के मामलों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.