भोपाल।एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले महिला कांग्रेस प्रदेश भर के कॉलेजों में अपनी पैठ जमाने की कोशिश में जुट गई है. महिला कांग्रेस ने इसके लिए प्रियदर्शनी अभियान की शुरुआत की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत महिला कांग्रेस सभी कॉलेजों से 25-25 छात्राओं को जोड़ेगी. प्रदेश की महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने बताया कि यह एक गैर राजनीतिक अभियान है, जिसमें छात्राओं को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.
कमलनाथ ने किया प्रियदर्शनी अभियान का शुभारंभ स्कूल के बाहर प्राप्त होता है ज्ञान: प्रियदर्शनी अभियान में बच्चियों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश का निर्माण आप की पीढ़ी करेगी. आपको यह एहसास करना होगा कि आज का मध्यपदेश और अगले 10 साल बाद का मध्य प्रदेश आप कैसा चाहते हैं. स्कूल कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं लेकिन स्कूल के बाहर ज्ञान प्राप्त होता है. आप सभी पहचानना शुरू कीजिए कि क्या सही है और क्या गलत. बहुत सारे लोग गुमराह करेंगे लेकिन आपको अच्छाई और बुराई के बारे में समझना होगा.
कांग्रेस की चुनाव के पहले महिलाओं को साधने की तैयारी, टोल फ्री नंबर जारी, भाजपा ने बताया चुनावी स्टंट
कमलनाथ बोले-घोषणाओं की सच्चाई समझें: कमलनाथ ने कहा कि 'मुझे आगे आने वाली पीढ़ी को लेकर बहुत चिंता है प्रदेश में बहुत बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही है लेकिन आपको सच्चाई समझना होगी. हिंदू और मुस्लिम की बात की जा रही है, लेकिन मैं मानता हूं कि जो हिंदू है वह गर्व से कहें कि वह हिंदू है और जो मुस्लिम है वे भी गर्व से कहें कि वे मुस्लिम हैं. आपको और हमें भड़काने और उलझाने का काम किया जाता है, उससे सावधान रहने की जरूरत है'.
हर कॉलेज से 25-25 छात्राओं को जोड़ने का लक्ष्य:प्रदेश की महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने बताया कि 'प्रियदर्शनी अभियान के तहत सभी जिलों में कॉलेज स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे. सभी महिला जिला अध्यक्ष से कहा गया है कि जिले के सभी कॉलेजो में कार्यक्रम आयोजित कर अभियान से 25-25 छात्राओं को जोड़ा जाए. विभा पटेल ने कहा कि प्रियदर्शनी अभियान पूरी तरह से गैर राजनीतिक कार्यक्रम है. इसमें छात्राओं के माध्यम से कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे'.
(Congress Mission MP 2022) (Mahila Congress Started Priyadarshini Campaign) (Kamal-Nath Launch Priyadarshini Campaign)